मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के विजौरा गांव में गुरुवार दोपहर अजगर मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घंटों मशक्कत कर अजगर को पकड़कर ले गए। वन विभाग के भास्कर श्रीवास्तव ने बताया कि अजगर को पकड़कर टीम ने वन विभाग मेजा ले गए।
बताया गया कि विजौरा गांव में पिछले वर्ष भी अजगर देखे जाने से ग्रामीणों में भय रहा। कई बार ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने मशक्कत किया था। वहीं गुरुवार को पुनः अजगर दिखा तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जंगली सुअर भी देखे जाते हैं। जिनका हमेशा भय बना रहता है।