Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

जमीन दिलाने के नाम पर अस्पताल के निदेशक के साथ 24 लाख रुपए की ठगी, मांगने पर मिली धमकी

SV News

ग्लोबल इन्फ्रा ईस्टेट प्राइवेट लिमिटेड सिविल लाईन्स प्रयागराज के निदेशक द्वारा की गई ठगी

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में जमीन दिलाने के नाम पर अस्पताल के निदेशक के साथ 24 लाख रुपए की ठगी की गई है और न ही जमीन दिलाई गई और न ही रुपए दिया गया। रुपए मांगने पर धमकी दी जा रही है। अस्पताल के निदेशक की तहरीर पर अक्टूबर 2023 में ठगी करने वाले के खिलाफ शहर के कीडगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। उसके बाद उक्त ठगी करने वाले ने कई किश्तों में रुपए देने की बात कही। जो लिखापढ़ी में है। वहीं निदेशक राकेश कुमार यादव का आरोप है कि रुपए मांगने पर उक्त ठगी करने वाला व्यक्ति धमकी दे रहा है।
अस्पताल के निदेशक पीड़ित राकेश कुमार यादव पुत्र केशव प्रसाद यादव निवासी शिववंश राय का पूरा थाना मेजा जिला प्रयागराज ने बताया कि ग्राम मवैया निकट प्रयागराज विकास प्राधिकरण नैनी प्रयागराज में 168 वर्गमीटर आवासीय भूमि विक्रय करने का सौदा ग्लोबल इन्फ्रा ईस्टेट प्राइवेट लिमिटेड सिविल लाईन्स प्रयागराज के निदेशक/प्रबन्धक कृष्ण कुमार यादव पुत्र राजधर यादव निवासी LE 14- ए इरवानी नगर पी.डी.ए. कालोनी निकट महर्षि चौराहा नैनी प्रयागराज ने गंगोत्री हास्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर कीडगंज प्रयागराज में 24 लाख नगद प्राप्त किया। आरोप है कि पीड़ित से उपरोक्त कृष्ण कुमार यादव ने 15 लाख आरटीजीएस के द्वारा एवं 7 लाख नगद धोखाधड़ी करके प्राप्त किया। वहीं 21 अक्टूबर 2023 को करीब 7 बजे गंगोत्री हास्पिटल के सामने मिल गये तो पीड़ित ने उनसे जमीन देने की बात किया तो वह गाली गलौज करने लगा। और जब धनराशि मांगा तो वह धनराशि एवं जमीन दोनों देने से मना कर दिया। वहीं पुनः जब वह अगस्त 2024 में उक्त ठगी करने वाले से अपने रुपए मांगे तो वह धमकी देने लगा। मजे की बात तो यह है कि उक्त ठगी करने वाले के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जिससे उसके हौसले बुलंद हैं और वह लगातार धमकी दे रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad