ट्रक पर लदा था लोहे का गार्डर, बुरी तरह फंसा था ड्राइवर, घंटों मशक्कत कर निकाला गया बाहर
प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले के गंगानगर में मंगलवार को पुल से टकराकर एक लोहे का गार्डर लदा ट्रक नीचे गिर गया। जिसमें ड्राइवर बुरी तरह फंसा हुआ था। स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल पहुंचे फायरकर्मियों ने मशक्कत कर ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यह हादसा मंगलवार शाम को सराय इनायत थाना क्षेत्र के प्रयागराज हाइवे पर हुआ।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि कन्ट्रोल रुम द्वारा फायर स्टेशन हंडिया को सूचना मिली कि बगही खुर्द थाना सरायनायत प्रयागराज हाइवे पर एक ट्रक जिसमें लोहे का गार्डर लदा हुआ है जो पुल से टकराकर नीचे गिर गया है। जिसमें ट्रक (एचआर-38 डब्ल्यू 9803) में ड्राइवर बुरी तरह फंसा हुआ है। रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर फायर स्टेशन हंडिया, फायर स्टेशन फूलपुर एवं फायर स्टेशन सिविल लाइन्स की रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
बताया गया कि घटनास्थल पर ट्रक का ड्राइवर ट्रक के केबिन में बुरी तरह फंसा हुआ है। तत्काल सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय के निर्देशन में रेस्क्यू टीम फायर स्टेशन प्रभारी सुनील यादव, फायरमैन शिवमूरत यादव, फायरमैन रमेश यादव, फायरमैन अमित एवं अन्य कर्मचारियों के अथक प्रयास से कटिंग टूल्स से ट्रक के कई राड काटकर लगभग 5 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ट्रक में फंसे ड्राइवर बलवंत कुमार पुत्र धुनीचंद्र को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना में ड्राइवर के पैर में चोट आई है जिसे स्थानीय पुलिस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया है। ड्राइवर व वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने फायर सर्विस के रेस्क्यू टीम की जमकर सराहना की।