प्रयागराज (राजेश सिंह)। दिनांक 02 अक्टूबर, 2024 को राष्ट्रपिता की जयन्ती पर उनकों श्रद्धांजलि के दृष्टिगत स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाता रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत स्वैच्छिक और सामूहिक भागीदारी के माध्यम से ”स्वच्छता ही सेवा“ अभियान 2017 से आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष हम स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगॉठ भी मना रहे है। इस उपलब्धि के दृष्टिगत “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता“ की थीम पर दिनांक 02 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छ भारत दिवस का समारोह मनाये जाने हेतु एवं दिनांक 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान आयोजित किया जा रहा है, जिसके क्रम में मंगलवार को जनपद में समस्त विकास खण्ड में स्वच्छता ही सेवा पखवाडे़ का जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया।
स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत समस्त विकास खण्डों में उनके क्षेत्र के सांसद, विधायक, ब्लाक प्रमुख द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा सफाई कर्मियों को स्वच्छता किट का वितरण किया गया तथा स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया व सभी को स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया गया। जनप्रतिनिधियों, जनपद व व्लाक स्तरीय अधिकारियों व जनसमुदाय द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर साफ-सफाई, वृक्षारोपण के कार्यो में श्रमदान किया गया। इस अवसर पर विकास खण्डों व ग्राम पंचायतों में उपस्थित माननीय जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों व जनसमूह को स्वच्छता शपथ दिलायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा निर्दिष्ट निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का सकुशल सम्पादित कराया गया।