प्रयागराज (राजेश सिंह)। मिर्जापुर राजमार्ग पर मुंगारी टोल प्लाजा पर मंगलवार दोपहर एक छात्रा द्वारा हाथ में जूता लेकर एक शोहदे को दौड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप है कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्रा अपनी सहपाठियों के साथ वापस आ रही थी, तभी टोल पर मौजूद किसी शोहदे ने उस पर अभद्र कमेंट कर दिया। इससे नाराज छात्रा हाथ में जूता लेकर उसको दौड़ा लिया। साथी छात्राओं ने छात्रा को रोकने का प्रयास कर रही है।
इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए इसकी जानकारी औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को दी है। वहीं घटना के बाद वहां भीड़ इकट्ठा होने पर छात्रा वहां से चली गई। मामले में एसओ औद्योगिक महेश मिश्रा ने बताया कि छात्रा द्वारा हाथ में जूता लिए हुए फोटो वायरल हुई है, लेकिन कोई भी शिकायत लेकर नहीं आया। मामला क्या है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। टोल बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के साथ स्कूल में छात्रा की पहचान कर मामले की जानकारी ली जाएगी। यदि किसी तरह की छेड़खानी का मामला है तो घटना के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।