मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के ममोली गांव के सामने मेजारोड-कोहडार मार्ग पर गुरुवार को दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पर लोगों की भारी भीड़ लग गई।
अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से ममोली गांव निवासी बबऊ यादव (55) पुत्र रामपति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ रहा युवक हरेन्द्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा गांव के सामने मेजारोड-कोहडार मार्ग पर होने से ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। देखा जाए तो आए दिन ओवरलोड ट्रकों से हो रही दुर्घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस घायल को अस्पताल भिजवाते हुए मामले की लिखापढ़ी में जुट गई है। हादसे के बाद मेजारोड-कोहडार मार्ग पर आवागमन बंद है। थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय मय फोर्स मौके पर पहुंचे हैं और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।