प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर में बुधवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीच सड़क एक बाइक आग का गोला बन गई। बीच सड़क बाइक धू-धू कर जलने लगी तो स्थानीय लोगों ने फायर स्टेशन सिविल लाइंस में सूचना दी। मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आग को बुझाया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि बुधवार की देर शाम सूचना मिली की शहर के बालसन चौराहे पर एक बाइक धू-धू कर जल रही है और आग का गोला बन गई है। तत्काल पहुंचे फायरकर्मियों ने मशक्कत कर आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया। तब जाकर चौराहे पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि आगजनी में बाइक स्वामी अमित कुमार सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी सदी कला सुजानगंज बाल-बाल बच गया। समाचार लिखे जाने तक बाइक में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।