Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: बारिश में नाले की दीवार गिरने से दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर कटान

SV News

पार्षद ने उत्तर मध्य रेलवे के डीआरएम को भेजा पत्र

प्रयागराज (राजेश सिंह)। मंगलवार को दिनभर हुई बारिश में दिल्ली- हावड़ा रेलमार्ग से सटे नाले की दीवार गिर गई। नाले के पानी का बहाव तेज होने की वजह से रेलमार्ग के तटबंध पर कटान शुरू हो गई। रात में ही नगर निगम के जेसीबी ने कुछ मलबा हटाकर पानी के बहाव को कम करने की कोशिश की लेकिन खास सफलता नहीं मिल सकी। कटान बुधवार को भी जारी रही। स्थानीय पार्षद ने रेलवे को पत्र लिखकर नाले की दीवार की मरम्मत कराने की मांग की है।
आजाद नगर मोहल्ले से होकर गुजरने वाले नाले से ही निरंजन डॉट के पुल समेत तमाम मोहल्लों का पानी निकलता है। बारिश से रेलवे लाइन के समानांतर बहने वाले नाले की दीवार ढह गई। सूचना मिलने पर देर शाम स्थानीय पार्षद रितेश मिश्रा की पहल पर मेयर ने मौके पर जेसीबी भिजवाई। नाले से मलबा तो निकाला गया लेकिन तेज बहाव की वजह से हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग के तटबंध पर कटान होने लगी। जो बुधवार को भी कटान जारी रही।
इसके बाद पार्षद रितेश मिश्रा, जेपी दुबे, उत्कर्ष श्रीवास्तव मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचे। वहां डीआरएम को संबोधित एक पत्र देकर नाले की दीवार की मरम्मत कराने की मांग की। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने कहा कि रेलवे की टीम मौके पर जाकर जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

रेल लाइन किनारे बने हैं अवैध निर्माण

आजाद नगर में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर दर्जनों अवैध निर्माण हैं। कई कच्चे आवास है तो कुछ लोगों ने पटरी किनारे बांस, बल्ली रखने के लिए तटबंध को समतल कर दिया है। आरपीएफ को भी इसकी खबर है, लेकिन अवैध निर्माण हटाए जाने की कोई कार्रवाई रेलवे नहीं कर सका। बताया जा रहा है कि मंगलवार को जहां नाले की दीवार टूटी, वहां एक अवैध कच्चा निर्माण भी ढह गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad