तत्काल दूसरी एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पहुंचे सीएचसी अधीक्षक
मेजा, प्रयागराज। मेजा के लक्षन का पूरा गांव में शनिवार दोपहर लूतर-भंइया मार्ग पर शुक्ला इंटरप्राइजेज के समीप मरीज़ को लेकर जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिससे हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
समाजसेवी बिपिन शुक्ला (रसगुल्ले गुरु), रजनीश तिवारी, रोहित तिवारी ने मां दुर्गा का विसर्जन करने जा रहे लोगों को रोककर उनके साथ मिलकर मरीजों को पलटी हुई एंबुलेंस से बाहर निकाला और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक और थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय को सूचना दी। बिना समय गंवाए सीएचसी अधीक्षक डॉ बबलू सोनकर मौके पर दूसरी एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पहुंचे।
मरीजों को दूसरी एंबुलेंस में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। तब तक डायल 112 पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना से वहां हड़कंप मचा रहा। जानकारी के अनुसार एंबुलेंस डिलीवरी के लिए हरदिहा गांव की गर्भवती महिला अनीसा कुमारी पत्नी गजराज कुमार व गांव की आशा कल्पना सिंह को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जा रही थी कि जैसे ही लक्षन का पूरा गांव के समीप पहुंची की अनियंत्रित होकर पलट गई।