मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। तहसील क्षेत्र मेजा के विकासखंड उरुवा अंतर्गत पंडित राम गरीब खदरहन का पूरा में विगत 50 वर्षों से हो रहे रामलीला का इस वर्ष 26 अक्टूबर से पुराने एवं अनुभवी कलाकारों द्वारा आधुनिक तरीके से मंचन आयोजित किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी कमेटी के मैनेजर विशंभर नाथ सिंह ने देते हुए बताया कि रामलीला मंचन के दौरान दर्शकों सहित महिलाओं कई सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है। जिसमें कमेटी के अध्यक्ष इंद्रेश कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष संतोष सिंह, कोषाध्यक्ष गेंदा लाल मिश्रा, डायरेक्टर अजय कुमार मिश्र सहित कमेटी के सदस्य रोहित सिंह दिव्यांश, सूर्यांश, अंकित, देव मिश्रा, कन्हैया लाल, विकास व दीनदयाल की देखरेख में नौ दिन रामलीला खेल के बाद दसवें दिन विशाल दशहरे का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जायेगा।