सदर, करछना, सोरांव व फूलपुर तहसील के गांव किए गए अधिग्रहीत
डीएम व एसएसपी की तैनाती के बाद अब अन्य अफसर हो रहे नियुक्त
प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ नगर जनपद के गठन की कार्यवाही लगभग पूरी हो चुकी है। अस्थायी ही सही मगर प्रदेश के इस 76वें जिले के गठन को लेकर जल्द ही शासन स्तर से अधिसूचना जारी हो जाएगी।
महाकुंभ के आयोजन के लिए प्रयागराज से इतर महाकुंभ नगर जिला के गठन की प्रक्रिया मुख्य सचिव मनोज कुमार सिहं के निर्देश पर शुरू हुई थी। गठन के लिए महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, डीएम प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड़, एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी, पुलिस उपायुक्त नगर, एडीएम महाकुंभ मेला व एडीएम सिटी की कमेटी गठित हुई थी।
इस कमेटी ने सदर, करछना, सोरांव व फूलपुर के 67 गांवों को अधिग्रहीत कर नया जिला बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे शासन को भेज दिया गया है। शासन स्तर पर राजस्व विभाग की ओर से अब नए जिले के गठन की घोषणा की जाएगी।
वर्ष 2019 के कुंभ में 30 गांवों के जिले का गठन किया गया था। नए जिला भले ही अस्थायी तौर पर बनाया जा रहा है मगर यहां डीएम-एसएसपी के साथ सभी पद सृजित हो चुके हैं। पांच एडीएम, 10-10 एसडीएम व तहसीलदार, 15 एएसपी, 20 सीओ, 100 इंस्पेक्टर के अलावा 40 हजार फोर्स के जवान तैनात किए जा रहे हैं।
यहां 56 थाना और 155 पुलिस चौकी बनाई जा रही हैं। कुल 25 सेक्टर में बसाए जा रहे इस अस्थायी जिले के डीएम वह सभी अधिकार प्रदत्त हैं जो किसी भी स्थायी जिले के कलेक्टर को होते है। यहां के थानों में मुकदमा भी दर्ज होंगे। दो-दो पुलिस लाइन, होमगार्ड लाइन भी होंगे। सर्किट हाउस भी बनाया जा रहा है।
ये गांव होंगे महाकुंभ नगर जिला में
कुरेशीपुर उपरहार व कछार, कीडगंज उपरहार व कछार, बरापी पट्टी व बम्हन पट्टी कछार, मुस्तफाबाद मुनकस्मा उपरहार व कछार, अलीपट्टी, बक्शी कछार, अल्लापुर बक्शी कछार, बघाड़ा जहूरूद्दीन, करनपुर, बघाड़ा बालन, चकशेरखां कछार, सादियाबाद उपरहार व कछार, चांदपुर सलोरी उपरहार व कछार, गोविंदपुर उपरहार, पट्टीचिल्ला उपरहार व कछार, बारूदखाना उपरहार व कछार, बेला कछार बारूदखाना, पड़िला, मनसैता, बेला सैलाबी कछार, औरहा उपरहार, सिहोरी उपरहार व कछार, इब्राहिमपुर उपरहार व कछार, एखलासपुर, रसूलपुर उपरहार व कछार, फतेहपुर, चक जमाल, सोनौटी, बदरा, चकमातमा जमीन शेरडिह, झूंसी कोहना, हवेलिया, उस्तापुर महमूदाबाद उपरहार व कछार, छतनाग कछार, मदनुुवा कछार व उपरहार, मवैया उपरहार व कछार, देवरख कछार व उपरहार, अरैल कछार व उपरहार, चकसैय्यद अरब दरवेश, चक अराजी खान आलम, माधोपुर उपरहार, माधोपुर कछार, जहांगीराबाद उपरहार व कछार, महेवा पट्टी पूरब उपरहार व कछार, मीरखपुर कझार व संपूर्ण परेड क्षेत्र।
खूबसूरती के साथ पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देंगी सड़कें
संगम नगरी में महाकुंभ 2025 में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के स्वागत में शहर की सड़कों, चौराहों व भवनों को आकर्षक तरीके से सजाया और संवारा जा रहा है। सड़कों के दोनों ओर बने फुटपाथ पर पौधे लगाए जा रहे हैं। पीडीए की ओर से वाराणसी ,जौनपुर और आजमगढ़ से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए ऐसे पौधे लगाए जा रहे हैं जो शोभाकार और छायादार होने के साथ पर्यावरण सुरक्षा में भी अहम भूमिका निभाएंगे।
सहसों चौराहे से अंदावा चौराहा तक लगभग पौने सात किलोमीटर लंबी सड़क के बीचोंबीच चौड़ा डिवाइडर आकर्षक रंग बिरंगे फूलदार पौधों की श्रृंखला से सज धज कर तैयार हो चुका है। थेबेटिया, कालियंडर , हैमिलिया , टेकोमा , बोगनवेलिया जैसे कई आकर्षक रंग बिरंगे फूलों के पौधे लगे हैं। फुटपाथ पर छायादार पाकड़, नीम, कदंब जैसे पौधे लगाए जा रहे है।