नैनी, प्रयागराज (राजेश सिंह)। वार्ड नंबर 40 नैनी ददरी के मानस विहार अपार्टमेंट के निवासीगणों ने अधिकारियों से शिकायत किया कि उक्त स्थान पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कभी साफ-सफाई नहीं की जाती है। जिससे यहां के निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहां के लोगों ने नगर आयुक्त व कार्यपालक अधिकारी नगर निगम प्रयागराज से शिकायत करते हुए साफ-सफाई करवाए जाने की मांग की है। बताया गया कि मानस विहार अपार्टमेंट मोहल्ले में सफाई संबंधी दुर्व्यवस्था बहुत ज्यादा है। इलाके में सफाई की स्थिति बेहद खराब है। सड़कों के किनारे गंदगी के ढेर जमा हैं। मेहतर या सफाई कर्मी कभी-कभार ही आते हैं। हर जगह नालियां बंद हैं जिसकी बदौलत गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है फिर उसमें मच्छर पनपने लगते हैं। इससे बुखार, मलेरिया आदि बीमारियाँ होने का खतरा बना हुआ है। कूड़ा-कचरा के उठाव ना होने के कारण अपार्टमेंट पर बदबू आती है। दूषित और दुर्गन्धपूर्ण वातावरण के कारण अपार्टमेंट के नीचे से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। कूड़े दान का पात्र भी कभी नहीं रखा गया आज तक अपार्टमेंट में 300_400 आबादी वाले क्षेत्र की दुर्दशा अत्यंत निंदनीय हैं। जबकि प्रधान मंत्री का स्वच्छ भारत अभियान अतिरिक्त रूप से हो रहा है लेकिन स्थानीय स्तर पर कुछ भी नहीं हो रहा है।