एनएसएन पब्लिक स्कूल मरहा में बाल मेले का आयोजन
मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
गुरुवार को बाल दिवस के मौके पर मेजा के मरहा गांव स्थित निर्मल शिक्षा निकेतन पब्लिक स्कूल एवं पं० जगदम्बा प्रसाद इंटर मीडिएट कालेज में बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों ने विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाया, जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक और गांव के लोग मेला देखने पहुंचे। कालेज के प्रधानाचार्य इंद्रदेव मिश्र ने कहा कि बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मेले का आयोजन किया गया। उन्होंने बच्चों के प्रयास की प्रसंशा और सराहना की। साथ ही निर्मल शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्य वागीश मिश्र ने पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा बच्चों के प्रति उनकी सोच के बारे में जानकारी दी और बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उनके द्वारा किए गए क्रियाकलापों की सराहना एवं प्रसंशा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। बाल मेले के अवसर पर छात्र छात्राओं ने दो दर्जन से अधिक स्टॉल लगाए। जिसमें फूड स्टाल, पकौड़े स्टाल ,चाय स्टाल, पानी पूरी स्टाल,बदाम शेक स्टाल, इत्यादि स्वादिष्ट व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई।जिनका विद्यालय प्रबंधक ने निरीक्षण किया । इस दौरान अभिभावकों और क्षेत्र वासियों ने बच्चों को प्रोत्साहित कर सामानों की खरीददारी की। संस्था के डायरेक्टर आशुतोष मिश्र ने सभी का आभार व्यक्त किया।बाल मेले को सफल बनाने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उप प्रधानाचार्या शालू शुक्ला, पवन जी, महेंद्र जी, मुस्कान बानो,शीबा खान, धर्मेन्द्र जी, वन्दना मैम, अभिषेक जी , रामचंद्र मिश्र उपस्थित सभी अध्यापकों और कर्मचारियों के योगदान की सराहना की l