Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मिट्टी लदा ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत, परिजनों में कोहराम

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। मंगलवार की भोर में घूरपुर थाना क्षेत्र के जमोली गांव में मिट्टी लदा ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर ड्राइवर की दबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से शव बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के पिपिरसा गांव निवासी हरीलाल भारतीय के दो पुत्रों में छोटा संदीप भारतीय (22) एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चलाता था। सोमवार की रात पड़ोसी गांव जमोली में हो रहे खनन में वह ट्रैक्टर ट्राली पर मिट्टी लादकर पड़ोस के भट्टे में ले जा रहा था । रेलवे पुलिया के पास अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। संदीप ट्रैक्टर के नीचे आ गया ट्राली में लदी मिट्टी से वह दब गया। ट्रैक्टर ट्राली पलटने और ड्राइवर के दबे होने की सूचना पर खनन कार्य में लगे जेसीबी और ट्रैक्टर ड्राइवर संदीप को उसी अवस्था में छोड़कर भाग खड़े हुए। खबर पाकर मौके पर परिजन पहुंचे और मिट्टी में लगी संदीप को निकालने का प्रयास करने लगे सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से संदीप को बाहर निकला तब तक उसकी मौत हो गई थी। संदीप की मौत से और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के घर वाले काफी देर शव नहीं उठने दे रहे थे। उनकी मांग थी कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad