मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। नशामुक्त महाकुंभ मेले के लिए मांडा के समाजसेवी शुभम् त्रिपाठी ने विभिन्न संतों, महंतों से संपर्क कर नशामुक्त कुंभ मेला अभियान को सफल बनाने की अपील की।
मांडा के कुशलपुर गाँव निवासी हीरावती ब्रह्म नारायण पेट्रोल पंप के मालिक शुभम् त्रिपाठी ने नशामुक्त कुंभ मेला संपन्न हो, इसके लिए परमानन्द आश्रम प्रयागराज व बागेश्वर धाम सरकार के महा मनीषी स्वामी निरंजन जी महाराज सहित कई अन्य महात्माओं से संपर्क किया। मेले को यदि नशा और पालिथिन मुक्त रखने में शासन, प्रशासन और महात्माओं को सफलता मिल गई, तो इसका अनुकरण अन्य स्थानों पर आयोजित होने वाले कुंभ मेले में भी करके मेले को आकर्षक बनाया जा सकता है। युवा पीढ़ी से भी शुभम् त्रिपाठी ने नशामुक्त जीवन यापन करने की अपील की है। उक्त मौके पर समाजसेवी के साथ अमित मिश्रा, रोहित चतुर्वेदी, अधिवक्ता रघु शुक्ला मौजूद रहे।