प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रत्येक वर्ष की भाँति 05 नवम्बर 2024 को गर्ल्स हाई स्कूल एवं कॉलेज, प्रयागराज का 163 वाँ स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ पारम्परिक रुप से मनाया गया। आज के ही दिन 05 नम्बर 1861 को जीएचएस की स्थापना की गई थी। बेली हाऊस, नाक्स हाऊस, आर्थर हाऊस और जहॉन्स हाऊस की छात्राएँ अपने-अपने सदन के कप्तानों के साथ हेडगर्ल देवांशी सिंह के नेतृत्व में विद्यालय में एकत्र हुई तत्पश्चात् बेली हाऊस की कप्तान धनश्री त्रिपाठी, नाक्स हाऊस की कप्तान भव्या बाजपेयी, जहॉन्स हाऊस की कप्तान मुस्कान अग्रवाल और आर्थर हाऊस की कप्तान अनुश्रेया यादव के नेतृत्व में प्रत्येक हाऊस की छात्राएँ अनुशासनात्मक एवं शानदार तरीके से बैण्ड की धुन पर कदम ताल करते हुए ऑल सेंट कैथेड्रिल पहुँची। जहाँ विद्यालय की प्रधानाचार्या रेव्ह० डॉ० विनीता इसूबियस तथा अन्य लोगों ने उनकी अगुआई की चर्च के भीतर पवित्र शास्त्रों के वचनों का वाचन किया गया। प्रधानाचार्या ने भी पवित्र धर्मशास्त्र का वाचन किया। लखनऊ डायोसिस के बिशप राईट रेव्ह0 मोरिस एडगर दान ने चर्च में उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित किया और सभी छात्राओं को विद्यालय के चहुमुखी विकास, परम्परा, प्रतिष्ठा तथा अनुशासन को बनाएँ रखने के लिए प्रेरित किया।