आरोप है कि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में महिला ने अपनी पूरी आपबीती उप जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह से बताई और लिखित शिकायत दी। जिस पर उप जिलाधिकारी ने न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। वायरल वीडियो में महिला ने अपने चोटिल शरीर के भागों को खोलकर दिखाया है जहां काले धब्बे और चकते भी पड़ गए हैं । महिला ने बताया कि कितनी ब्राह्मी से पीटा गया है कि चलने फिरने में भी असमर्थता हो रही है पीड़ित महिला ने कार्रवाई की दरकार की है। इस संदर्भ में एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला का पारिवारिक विवाद चल रहा था। जिसमें एनसीआर दर्ज की गई है। महिला ने कोरांव पुलिस पर दबंग विपक्षियों का सहयोग करने व पिटाई का आरोप लगाते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर जांच कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग कि है। जहां पर उपजिलाधिकारी कोरांव आकांक्षा सिंह ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कराई जा रही है शीघ्र ही दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विधवा महिला व उसकी नाबालिग बेटी को थाने बुलाकर पुलिस ने की पिटाई
रविवार, फ़रवरी 02, 2025
0
कोरांव प्रयागराज (सत्यम तिवारी)। न्याय की आस में अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंची विधवा महिला को क्या पता था कि जिस चौखट पर लोग न्याय की उम्मीद लेकर आते हैं। उस चौखट के रखवाले ही हैवान बन जाएंगे। ऐसा ही एक मामला थाना कोरांव के पसना गांव का सुर्खियों में चल रहा है। जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में विधवा महिला गुड्डी देवी पत्नी स्व. छोटकउ सोनकर व उसकी विवाहित बेटी काजल ने वायरल वीडियो में बताया है कि गणतंत्र दिवस यानी गत 26 जनवरी को दोपहर में थाना कोरांव की पुलिस मेरे घर आई और थाने आने की बात कह कर चली आई। जब विधवा महिला गुड्डी देवी अपनी बेटी काजल दामाद मोनू व नाबालिक बेटी संध्या तथा अरविंद व कप्तान के साथ थाने पहुंची तो जिस बेटे राजेश से संपत्ति अपने नाम कराने को लेकर विवाद चल रहा था वह पहले से ही मौजूद था। बेटा समेत पुलिस कर्मियों के द्वारा संपत्ति बेटे के नाम कर देने का दबाव बनाए जाने लगा। जब मैं नहीं मानी तो मेरी नाबालिक बेटी संध्या व मुझे तथा साथ में रहे अन्य लोगों को कैमरे से पीछे ले जाकर बुरी तरह से पीटा जिससे अंदरुनी चोटें आई हैं। पीड़ित महिला ने 28 जनवरी को एसीपी मेजा के चौखट पर अपनी फरियाद लेकर गई और प्रार्थना पत्र दिया।
Tags