नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल के बात यहां सत्ता में वापसी की है। इन चुनावों में बीजेपी का मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी से था जो पिछले 10 सालों से लगातार सत्ता में थी। हालांकि शनिवार को आए नतीजे आप के लिए बड़ा झटका लेकर आए और जनता ने उसे विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया। चुनावों में आप की करारी हार भले हुई हो, लेकिन पार्टी के ही 34 साल के एक युवा प्रत्याशी ने कमाल कर दिखाया है। जी हां, मटिया महल से आप प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल ने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में वोटों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।
आले मोहम्मद इकबाल को कितने वोट मिले?
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की भले ही करारी हार हुई हो, आले मोहम्मद इकबाल ने अपने आसपास किसी प्रतिद्वंद्वी को फटकने भी नहीं दिया। मटिया महल की विधानसभा सीट पर कुल 84475 वोट पड़े थे, जिसमें से आले मोहम्मद इकबाल ने अकेले 58120 वोटों पर अपना कब्जा जमा लिया। उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी दीप्ति इंदोरा कुल मिलाकर 15396 वोट ही जुटा पाईं। कांग्रेस के प्रत्याशी असिम अहमद खान का तो और बुरा हाल रहा और उन्हें सिर्फ 10295 वोट ही मिल पाए। इस तरह आले मोहम्मद इकबाल ने दीप्ति इंदोरा को 42,724 वोटो के बड़े अंतर से हराया है, और यह मौजूदा चुनाव में जीत-हार का सबसे बड़ा अंतर है।