Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अमृत वसंतः पावन स्नान के लिए चहुंओर आस्था, उत्साह और उल्लास

sv news

कुम्भनगर (राजेश शुक्ल)। महाकुंभ के तीसरे और अंतिम अमृत स्नान पर्व वसंत पंचमी पर रविवार को संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए लोगों का रेला उमड़ पड़ा है। चाहे लाल मार्ग हो या काली मार्ग या फिर त्रिवेणी मार्ग। हर तरफ से भक्ति का सागर संगम में मिलने के लिए उमड़ता रहा। मेला प्रशासन ने शाम चार बजे तक 1.13 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का दावा किया। मौनी अमावस्या स्नान पर्व हादसे से सबक लेते हुए इस बार अमृत स्नान के लिए अखाड़ों के लिए सेफ कॉरिडोर बनाया गया है, ताकि शाही सवारियां निकलने के दौरान उस रास्ते पर कोई आम श्रद्धालु प्रवेश न कर सकें। तीसरे अमृत स्नान के लिए आस्था का जन सागर भोर में ही उमड़ने लगा।

sv news

कुंभ मेला प्रशासन ने सोमवार की शाम तक पांच करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान लगाया है। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। देर शाम तक लाखों श्रद्धालुओं का रेला संगम समेत गंगा के घाटों पर उमड़ पड़ा। विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम में पंचमी पर संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह देखते बन रहा है। सुबह से ही घाटों पर स्नान के लिए लोगों का रेला शुरू हो गया था। संगम जाने वाली सड़कों पर हर तरफ आस्था, उत्साह और उल्लास छा गया है। रेलवे स्टेशनों पर लगातार स्नानार्थियों की भीड़ आती जा रही है। भीड़ के मद्देनजर एहतियातन मेला प्रशासन ने चुस्त-दुरुस्त इंतजाम किए हैं। पार्किंग के अलावा खाली स्थानों और पटरियों पर बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने डेरा जमा लिया है। वह सोमवार को उदया तिथि में संगम में डुबकी लगाकर जीवन को धन्य बनाएंगे।

करीब 12 किमी की परिधि में फैले संगम के घाटों पर स्नानार्थी ही नजर आ रहे हैं। कोई दंड-कमंडल लेकर तो कोई सिर पर गठरी और कंधे पर झोला-बोरा लिए संगम की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। रास्ते भर जय गंगा मैया, हर-हर महादेव और जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष गूंज रहे हैं। मेले में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मेला क्षेत्र के इंट्री प्वाइंटों, संगम व पांटून पुलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस, पैरामिलिट्री के अलावा होमगाड्स, एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस और यूपी एसटीएफ के जवान तैनात कर दिए गए हैं।

sv news

वसंत पंचमी पर अमृत काल के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग

वसंत पंचमी पर स्नान-दान के लिए कई शुभ योग बनेंगे, जो अपने आप में दुर्लभ हैं। रवि योग तीन फरवरी की रात 12 .52 से सुबह 07. 08 बजे तक रहेगा। इसके साथ ब्रह्म मुहूर्त सुबह 05.24 से 06.16 बजे तक रहेगा। साथ ही अमृत काल रात 08 .24 से 09. 53 बजे तक रहेगा। इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 .13 बजे से 12 .57 बजे तक रहेगा।

34.90 करोड़ से अधिक कर चुके स्नान

महाकुंभ में स्नान करने वालों का आंकड़ा वसंत पंचमी के एक दिन पहले ही 35 करोड़ के करीब पहुंच गया। सरकार के दावे सच हुए तो वसंत पंचमी के दिन 40 करोड़ लोगों के स्नान का आंकड़ा पार हो जाएगा। स्नानार्थियों की इस भीड़ को देखते हुए नगर विकास विकास मंत्री एके शर्मा लगातार नजर बनाए हुए हैं। अरैल कैंप से रविवार को भी उन्होंने तैयारियों की बाबत जानकारी ली। मेला प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार रविवार को रात आठ बजे तक 1.29 करोड़ लोगों ने स्नान किया। वहीं शनिवार तक 33.61 करोड़ लोग स्नान कर चुके थे। इस तरह से रविवार रात आठ बजे तक 34.90 करोड़ लोग स्नान कर चुके थे। जबकि, इसके बाद भी संगम तथा अन्य घाटों पर स्नान करने वालों का क्रम लगातार जारी रहा। महाकुंभ शुरू होने से पहले 45 दिन के इस आयोजन के दौरान कुल 40 करोड़ से अधिक लोगों के स्नान करने की उम्मीद की जा रही है। वहीं सरकार की ओर वसंत पंचमी अमृत स्नान पर्व पर पांच करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान की उम्मीद की जा रही है। इस तरह से वसंत पंचमी पर पांच करोड़ से अधिक लोग स्नान करते हैं तो कुल 40 करोड़ स्नानार्थियों का आंकड़ा सोमवार को ही पार हो जाएगा। जबकि, महाकुंभ में अभी 23 दिन शेष हैं।

sv news

वसंत पंचमी पर अस्पतालों में हाई अलर्ट, 1700 मेडिकल फोर्स तैनात

वसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर प्रयागराज मंडल के डॉक्टरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। ऐसे में 1700 से अधिक मेडिकल फोर्स महाकुंभ नगर से एसआरएन अस्पताल में तैनात रहेगी। पलक झपकते ही विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित हो जाएंगे। छह फरवरी तक सभी चिकित्सकों को अस्पताल में रहने का भी निर्देश जारी किया गया है। रविवार को महाकुंभ नगर में डॉक्टरों की चार सदस्यीय स्पेशल टीम ने मेले में एक-एक अस्पताल की जांच की। इसके अलावा एसआरएन और तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय को भी पूरी सजगता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। एसआरएन में 500 स्टाफ को अलर्ट मोड में रखा गया है। पहले के अधिकतर मरीज यहां से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं, करीब 200 बेड आरक्षित रखे गए हैं।

वसंत पंचमी पर खुले रहेंगे पांटून पुल

वसंत पंचमी अमृत स्नान पर्व पर स्नानार्थियों के पैदल आवागमन के लिए पांटून पुल खुले रहेंगे। कौन से पुल से कहां जाया जा सकेगा इसका भी निर्धारण हो चुका है। यह व्यवस्था रविवार को ही लागू कर दी गई। हालांकि, इस व्यवस्था के तहत झूंसी से संगम की तरफ आने वालों को लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बैठक में योजनाबद्ध तरीके से पांटून पुलों के संचालन के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में पांटून पुलों के संचालन की योजना बनाई गई है। इसके तहत अरैल से झूंसी जाने के लिए पुल नंबर 28 खुला है। संगम से झूंसी जाने के लिए पुल नंबर दो, चार, आठ, 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23 और 25 का इस्तेमाल किया जा सकेगा। वहीं, झूंसी से संगम आने के लिए श्रद्धालु पुल नंबर 16, 18, 21 और 24 का उपयोग कर सकेंगे। झूंसी से अरैल जाने के लिए पुल नंबर 27 और 29 खुले हैं।

2500 बसों से श्रद्धालुओं की होगी घर वापसी

महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान पर्व वसंत पंचमी पर यूपी रोडवेज ने 2500 बसों से श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक छोड़ने की तैयारी की है। यूपी रोडवेज की बसों का संचालन उनके निर्धारित अस्थायी बस स्टेशनों से होगा। अस्थायी बस स्टेशन से श्रद्धालुओं को शहर के निर्धारित स्थलों तक लाने के लिए शटल बसें चलेंगी। इस दौरान कुल 550 शटल बसों का संचालन होगा। वसंत पंचमी पर तमाम शहरों से लोग रोडवेज की बसों से प्रयागराज पहुंच रहे हैं। खास बात यह है कि पड़ोसी राज्यों से भी रोडवेज की बसें श्रद्धालुओं को लेकर संगमनगरी पहुंच रही हैं। यहां उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों की रोडवेज की काफी बसें आ चुकी हैं। इसमें से अधिकांश नेहरू पार्क के पास बनाए गए अस्थायी बस स्टेशन पर पहुंच भी चुकी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad