Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अक्षर पटेल की बचकानी गलती ने किया भारत का बड़ा नुकसान, हार्दिक पांड्या और इंग्लैंड के कोच ने उड़ाया मजाक

sv news

नई दिल्ली। भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल इस समय छाए हुए हैं। इसका कारण है उनको मिला नया रोल और उसमें उनकी दमदार बल्लेबाजी। अक्षर अपने तय नंबर से ऊपर बल्लेबाजी कर रहे हैं और रन भी बना रहे हैं। हालांकि, बाएं हाथ के इस इस खिलाड़ी ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में ऐसी बचकानी गलती कर दी कि सभी उन पर हंसने लगे। अक्षर ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा गए तीसरे मैच में 12 गेंदों पर 13 रनों की पारी खेली। इस मैच में वह बल्लेबाजी में फेल रहे और फील्डिंग में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि इंग्लैंड का कोचिंग स्टाफ भी हंसने लगा।

थ्रो करने में कर दी देरी

दरअसल, इंग्लैंड की पारी का 13वां ओवर चल रहा था। ये ओवर फेंक रहे थे हार्दिक पांड्या। ओवर की आखिरी गेंद जो रूट ने गली की तरफ खेली जहां खड़े थे अक्षर पटेल। गेंद खेलने के बाद रूट ने रन लेना चाहा, लेकिन दूसरे छोर पर खड़े टॉम बेंटन ने मना कर दिया। रूट आराम से वापस जा रहे थे जबकि वह क्रीज से दूर थे। अक्षर ने रूट को बाहर देखा और थ्रो फेंकी। ये थ्रो विकेट पर लगी नहीं और काफी पास से निकल गई। देखा जाए तो अक्षर के पास मौका था कि वह तेजी से भागकर गेंद को स्टम्प पर मार दें, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। ये मिस देख पांड्या और राहुल तो हंसे ही साथ ही ड्रेसिंग रूम में बैठे इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कॉलिंगवुड भी हंसने लगे।

गिल का शतक

इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग की और 50 ओवरों में 356 रन बनाए। उसको यहां तक पहुंचाने में टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल के शतक का अहम रोल रहा। गिल ने 102 गेंदों पर 14 चौके और तीन छक्कों की मदद से 112 रनों की पारी खेली। उनका साथ दिया श्रेयस अय्यर ने जिन्होंने 64 गेंदों पर 78 रन बनाए। विराट कोहली ने भी इस मैच से फॉर्म में वापसी की और 55 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली। भारत ने इस मैच में 142 रनों से जीत हासिल की जो उसकी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में अभी तक की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad