Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बांग्‍लादेश ने फिल्‍मी अंदाज में की भारत के खिलाफ वापसी

sv news

 नई दिल्ली। 35 पर पांच विकेट.... यहां से अगर कोई टीम 228 रनों का स्कोर बना दे तो कमियां साफ तौर पर गेंदबाजी करने वाली टीम में नजर आती है। भारत और बांग्लादेश के बीच चौंपियंस ट्रॉफी-2025 में गुरुवार को खेले जा रहे मैच में कुछ ऐसा ही हुआ। बांग्लादेश ने अपने पांच विकेट 50 रनों से पहले ही खो दिए थे। इसके बाद भी ये टीम 200 के पार जाने में सफल रही।

35 रनों पर बांग्लादेश का छठा विकेट गिर गया होता, अगर रोहित शर्मा स्लिप पर अक्षर पटेल की गेंद पर जाकिर अली का कैच लपक लेते। ये अक्षर पटेल के लिए हैट्रिक बॉल भी थी। नौवें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर उन्होंने तंजीद हसन और मुश्फीकुर रहीम के आउट किया। अगली गेंद पर उन्होंने जाकिर को भी आउट कर ही दिया था,लेकिन रोहित ने गलती कर दी। रोहित को इसका पछतावा हमेशा रहेगा।यहां से फिर जाकिर और तौहिद ने विकेट पर पैर जमाए और भारतीय गेंदबाजों के लिए विकेट लेने मुश्किल कर दिए। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की। ये बांग्लादेश के लिए इस विकेट के लिए वनडे में अभी तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। जाकिर को मोहम्मद शमी ने 43वें ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच कराया। उन्होंने 114 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 68 रन बनाए

वहीं तौहिद ने 118 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान वह चोटिल भी गए। बांग्लादेश ने आखिरी विकेट तौहिद के रूप में ही खोया। बाकी कोई और बल्लेबाज साथ नहीं दे सका।

चार बल्लेबाज ही पहुंचे दहाई अंक में

इस मैच में बांग्लादेश के चार बल्लेबाज ही दहाई के अंक में पहुंच पाए। तौहिद और जाकिर के अलावा तंजीद हसन ने 25 और रिशाद हुसैन ने 18 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। हर्षित राणा ने तीन विकेट झटके। अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad