सैदाबाद, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। क्षेत्र के असढीया बाजार में गुरुवार सायं 6 बजे के करीब मेजा से सिरसा तेलियातारा के पीपा पुल से होते हुए सैदाबाद से प्रयागराज संगम जाने के लिए श्रद्धालुओं की हजारों गाड़ियां कतार में लगी हुई थीं।
जानकारी के मुताबिक पता चला कि गुरुवार को असढीया बाजार में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ थी जिसमें कुछ गाड़ियां यूपी की थी तो कुछ मध्य प्रदेश, तमिलनाडु , केरला, असम , महाराष्ट्र तथा अन्य प्रदेशों की थी उसी बीच में कुछ गाड़ियां बरातों की थी जिसमें की चार पांच से अधिक गाड़ियां दूल्हों की थी। बाजार में ट्रैफिक अधिक होने के कारण कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा गाड़ियों को निकलवाया जा रहा था इस मौके पे कोई भी प्रशासनिक व्यवस्था नहीं था। इसी बीच कई छात्रों को भी पढ़कर घर जाते समय समस्याओं का सामना करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक पता चला कि यह ट्रैफिक केवल असढीया ही नहीं बल्कि यहां से तेलियातरा पार्टुन पुल सिरसा के अमिलहवा चौराहे से अधिक दूर तक थी।