मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने देर रात प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे मेजा के मनु का पूरा गांव में हुए भीषण सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए ईश्वर से प्रार्थना किया है कि वो मृतकों के आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने कि शक्ति प्रदान करें। श्री शुक्ल ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रभु से कामना की है।
योगेश शुक्ल ने उत्तर प्रदेश के कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र भेजकर मृतकों के शवो को समुचित तरीके से उनके घर भेजवाने एवं घायलों को उचित इलाज के लिए आग्रह किया है।
श्री शुक्ल ने कहा कि इस महाकुंभ में जिस प्रकार से श्रद्धालुओं का आना जाना लगा है उस हिसाब से ट्रैफिक व्यवस्था स्वाभाविक रूप से दबाव बढ़ना लाजिम है , इस लिए मै क्षेत्रीय लोगों एवं देश विदेश से आ रहे सभी श्रद्धालुओं से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि धीरे चले तथा यातायात के नियमों का पालन करते हुए सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।