मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। शिवसेना की प्रदेश सचिव रुचि तिवारी ने प्रयागराज मिर्जापुर हाईवे पर मेजा के मनुकापूरा गांव के सामने हुई भीषण सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
रुचि तिवारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि मृतकों के शवों को समुचित तरीके से उनके घर भेजा जाए और घायलों को उचित इलाज मिले। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण यातायात दबाव बढ़ना स्वाभाविक है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की अपील की।