Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

किसान गोष्ठी में जलवायु परिवर्तन पर भी हुआ विमर्श

  

sv news

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। किसानों की कंपनी जोगो बसहरा किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड में किसानों की बैठक हुई जिसमें आई.टी.सी.कंपनी से पहुंचे विपणन विषय विशेषज्ञ शुभम् कुमार ने गेहूं उत्पादन एवं विक्रय विषय पर चर्चा करते हुए सुझाव दिया कि जलवायु परिवर्तन को देखते हुए किसानों को सजग रहने की आवश्यकता है। साथ ही गेहूं के एच.एल.को मानक मुताबिक बनाए रखने के लिए एम.ओ.पी.जैसे खाद का प्रयोग लाभकारी होगा। 

sv news

जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए नैडफ-बर्मी की उपयोगिता विषय पर बोलते हुए मनोज कुमार ने कहा कि जिस तरह से किसानों द्वारा अंधाधुंध यूरिया एवं डी.ए.पी.तथा पेस्टीसाइड का उपयोग किया जा रहा है,वह समय दूर नहीं है जबकि जमीन बंजर हो जाएगी और बीमारियों की संख्या भी चरम पर होगी।

इसलिए आवश्यक है कि किसान जैविक खेती को बढ़ावा दें। जबकि आशीष कुमार द्वारा किसानों से के.सी.सी.की सुविधा से संबंधित बातें बताई गई। नवचारी फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के निदेशक कमलेश प्रसाद मिश्र ने किसानों की कंपनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शासन की मंशा है कि खेती -किसानी के अलावा ब्यापार को भी साथ में जोड़कर किसानों की आमदनी को बढ़ावा दिया जा सकता है। इसलिए किसानों की कंपनी बनाई गई है। यदि कोई भी किसान उत्पादन का उत्पाद तैयार करना चाहता है तो शासन द्वारा एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फन्ड के माध्यम से धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम के आयोजक बसहरा उत्पादक कंपनी लिमिटेड के निदेशक लाल जी यादव ने बताया कि तीन सौ किसानों की सहभागिता से तैयार कंपनी में कृषक सहयोग हेतु खाद,बीज, सहित ब्यापार का भी लाइसेंस है। कार्यक्रम स्थल पर आशीष कुमार,,अशोक सिंह, मौजीलाल, रमेश कुमार, मेवालाल सहित सैंकड़ों किसान उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad