Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मांडा क्षेत्र में वाहनों का आवागमन जारी

sv news

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मांडा क्षेत्र में प्रयागराज आवागमन के रास्ते निर्बाध रुप से चालू रहे । क्षेत्र के किसी भी राजमार्ग पर पुलिस नहीं रही।  लगातार वाहनों की आवाजाही जारी रही। बड़े ट्रकों को मिर्जापुर क्षेत्र में ही रोक लिये जाने से मांडा क्षेत्र में यातायात सुगम रहा। 

सोमवार को  मांडा क्षेत्र के प्रयागराज मिर्जापुर व बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर प्रयागराज से आने व जाने वाले वाहनों का निर्बाध रुप से आवाजाही जारी रहा।  मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र में ही ट्रकों को प्रयागराज जाने से रोक दिया गया था। मांडा क्षेत्र के प्रयागराज मिर्जापुर सीमा पर किसी भी वाहन को रोका नहीं गया। मांडा रोड से प्रयागराज व मिर्जापुर की ओर जाने वाले वाहन लगातार आते जाते रहे। मांडा रोड से दिघिया तक कहीं भी पुलिस नहीं रही। इसी तरह बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर भारतगंज,  मांडा खास बाजार में भी वाहनों का आवागमन अनवरत जारी रहा। प्रयागराज से विभिन्न प्रांतों के विभिन्न तरह के छोटे बड़े वाहन चर्चा के विषय बने रहे।  प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर बिहार, उड़ीसा व बंगाल के ज्यादातर वाहन देखे गये। बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के वाहनों का तांता लगा रहा। इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने बताया कि राजमार्ग के दुकानदारों को दुकानों के सामने वाहन खड़े करने से मना कर दिया गया था।  दुकानदारों के अपेक्षित सहयोग से सोमवार को भी वाहनों का आवागमन सुचारू रुप से जारी रहा।  मांडा क्षेत्र में कहीं भी जाम की समस्या भी शनिवार को नहीं आयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad