सैदाबाद, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। क्षेत्र के सैदाबाद बींदा से ढोकरी कछार से लीलापुर होते हुए सीधे अंदावा व झूंसी को मिलाने वाली सड़क पर महाकुंभ के समय से भयानक दुर्घटना स्थल बन गया है।
जानकारी के मुताबिक पता चला कि यू पी 63 नंबर प्लेट की ग्लांजा कार जा रही थी तब तक उसी के सापेक्ष दिशा में पश्चिम बंगाल नंबर प्लेट की कार ओवरटेक के चक्कर में जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें से दोनों कार पूरी तरह से ध्वस्त हो गए।
ढोकरी निवासी गौरव यादव ने बताया कि दोनों कार आपस में एक दूसरे के साथ कंपटीशन में जा रही थी ग्लांजा कार के द्वारा समय से साइड न दिए जाने पर पश्चिम बंगाल नंबर प्लेट वाली कार से द्वारा जोरदार टक्कर हो गया। उन्होंने बताया कि दोनों कारों में बैठे सवारियों को भी अधिक चोट आ गई है। रविवार की यह दूसरी सबसे बड़ी घटना है।