सैदाबाद, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। क्षेत्र के हॉयर एजुकेशन की केंद्रीय बिंदु कही जाने वाली राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद प्रयागराज के कॉमर्स विभाग के पास एक गाय बीमार पड़ी हुए थी जिसका महाविद्यालय के विद्यार्थियों प्राध्यापकों के द्वारा इलाज कराकर गौशाला भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक पता चला कि महाविद्यालय के प्राचार्य आशीष जोशी के निर्देश पर राजनीति विज्ञान विभाग के विभागा अध्यक्ष प्रो संदीप कुमार सिंह के अगुवाई में बी कॉम के छात्र सिद्धार्थ मिश्रा व बी ए के छात्र अनुराग यादव बागी ने गौ माता का इलाज कराया।
मौके पे उपस्थित राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर डॉ प्रभात ओझा ने बताया गाय का पालन करना एक स्वार्थ होता है जिसे लोग अपने घर परिवार के लिए दूध या व्यापार के लिए करता है, लेकिन यदि कोई इस तरह से कार्य करता है तो यही सच्ची गौ सेवा है।
वहीं संस्कृत विभाग के विभागा अध्यक्ष डॉ अजय यादव ने बताया कि आज कल तो लोग सिर्फ सोशल मीडिया पे ही गौ सेवा करते है लेकिन इस तरह से सच्चे दिल से गौ सेवा करने वाले हजारों में नहीं बल्कि लाखों में एक मिलते हैं।इस मौके पर डॉ एस पी राय सहित कई अन्य प्राध्यापकों ने जमकर तारीफ की और इलाज के पश्चात पिकअप के द्वारा गौ माता को सकुशल सैदाबाद के करीबी गायत्री गौशाला में भेज दिया गया। महाविद्यालय के कई छात्र अभी भी गौ माता की निगरानी के लिए सुबह शाम गौशाला जाते रहते हैं।