Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मैच के बाद वाइफ को कॉल करते हुए हिटमैन ने जीत लिया दिल

 

sv news

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच बाराबती स्टेडियम में खेला गया। इस वनडे मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी। इस मैच में रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक जड़ा और फॉर्म में वापसी की।

कटक में शानदार शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा मैच के बाद फोन पर बात करते नजर आए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान हिटमैन जिस फोन पर बात करते हुए नजर आए, उसको लेकर चर्चा होने लगी। रोहित के हाथ में आईफोन नहीं बल्कि वन प्लस का फोन देखा गया। दरअसल, एक्स पर फैंस रोहित शर्मा की वीडियो देखकर ये कहने लगे कि वह वनप्लस 12 का इस्तेमाल कर रहे हैं। भारत में वनपल्स 12 की कीमत 58 हजार से 61 हजार रुपये हैं। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा के तूफानी शतक की बदौलत भारत ने दूसरे वनडे में इग्‍लैंड को 4 विकेट से हराया।

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है। दूसरे वनडे मैच में पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड टीम ने भारत को 305 रन का टारगेट दिया। इसका पीछा करते हुए रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 44.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की जीत के हीरो कप्‍तान रोहित शर्मा रहे। रोहित ने 132.22 की स्‍ट्राइक रेट से 90 गेंदों पर 119 रन की पारी खेली। इस दौरान भारतीय कप्‍तान ने 12 चौके और 7 छक्‍के लगाए।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अक्टूबर 2023 के बाद पहला वनडे शतक जड़ा। इस बीच उन्होंने 13 वनडे मैच खेलते हुए पांच अर्धशतक लगाए। मार्च 2024 के बाद उनका ये पहला शतक रहा। इससे पहले धर्मशाला में टेस्ट मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 104 रन बनाए थे। रोहित अक्टूबर 2024 के बाद खराब फॉर्म से गुजरे। उन्होंने बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को मिलाकर 8 मैचों में केवल एक बार पचास का आंकड़ा पार किया। इसके बाद उन्हें दिग्गजों से लगातार उनकी फॉर्म को लेकर खरी-खोटी सुनने को मिल रही थी। अब बाराबती स्टेडियम में उन्होंने शानदार शतक ठोककर वापसी की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad