नई दिल्ली। दुनिया में आए हो तो कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। हर किसी के जीवन में सुख-दुख का दौर तो यूं ही बरकरार रहता है, लेकिन मुश्किलों का डटकर सामने करने वाला ही असली बाजीगर कहलाता है। ऐसा ही भारतीय क्रिकेट में एक नाम जिनका परिचय अभी किसी पहचान का मोहताज नहीं, लेकिन उसने भी अपनी जिंदगी में ऐसा पल देखा है जब उसके परिवार के पास घर चलाने के पर्याप्त पैसे नहीं थे। ये और कोई नहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ही हैं, जो आज एक ऐसा चेहरा बन गए हैं, जिनकी कमाई करोड़ों में हैं।
रोहित शर्मा की पर्सनल जानकारी
पूरा नाम- रोहित गुरुनाथ शर्मा
जन्मदिन- 20 अप्रैल 1987
उम्र- 37 साल 286 दिन
कहां जन्म हुआ- नागपुर, महाराष्ट्र
हाईट- 5फीट 9 इंच
पढ़ाई- 12वीं क्लास (रिजवी कॉलेज से ड्रॉप किया क्रिकेट पर फोकस करने के लिए)
माता-पिता- पुर्णिमा शर्मा/ गुरूनाथ शर्मा
बहन/भाई- विशाल शर्मा
गर्लफ्रेंड-सोफिया हयात (रिपोर्ट के मुताबिक)
पत्नी-रितिका सजदेह
बच्चे- एक बेटा- अहान और बेटी- समायरा
क्रिकेट करियर
दरअसल, रोहित शर्मा के पिता गुरुनाथ शर्मा पहले ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते थे, लेकिन अचानक से उनकी नौकरी छूट गई थी, जिसके बाद घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आर्थिक तंगी को देखते हुए रोहित ने उस वक्त लोकल टूर्नामेंट खेलकर पैसे जमा किए। काफी कोशिशों के बाद उन्हें मुंबई की तरफ से रणजी मैच खेलने का मौका मिला।
जून, 2007 में रोहित ने इंटरनेशनल डेब्यू किया। आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने पहला वनडे मैच खेला। इसके बाद 2007 सितंबर में उन्होंने टी20 डेब्यू किया, लेकिन बैटिंग का उन्हें मौका नहीं मिला। अपने दूसरे मैच में रोहित ने पहली इनिंग में छक्का जड़कर 50 रन बनाए थे।
आज रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। टेस्ट मैच में उन्होंने 67 मैच खेलते हुए 12 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 4301 रन बना लिए हैं। 267 वनडे मैच खेलते हुए रोहित ने 10987 रन बना लिए हैं, जिसमें 32 शतक शामिल हैं। 159 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए हिटमैन ने 4231 रन बनाए। 2024 टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था।
रोहित शर्मा की नेटवर्थ
रोहित शर्मा की नेटवर्थ करीब 214 करोड़ रुपये हैं। उन्हें क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, आईपीएल और क्रिकेट मैच खेलने के पैसे मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें अपने दो अपोर्टमेंट से किराया भी मिलता है। करीब हर महीने 3 लाख रुपये उन्हें अपने अपार्टमेंट से किराया मिलता है।
16.30 करोड़ रुपये (हर सीजन)
15 लाख रुपये (हर मैच)
6 लाख रुपये (हर मैच)
3 लाख रुपये (2024 विश्व कप के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया)
ज्वजंस प्च्स् म्ंतदपदहे- 174.3 करोड़ रुपये
ग्रेड ए$-7 करोड़ रुपये
रोहित शर्मा की नेटवर्थ को देखते हुए उन पर फिर हेरा फेरी फिल्म का गाना आई लव रुपया बिल्कुल सही बैठ रहा है।
ब्रांड एंडोर्समेंट से रोहित की होती है मोटी कमाई
रोहित शर्मा 7 करोड़ रुपये तक विज्ञापनों से कमाते हैं। वह ड्रीम-11, एडिडास, निसान, ओप्पो और ला लिगा जैसे कई बड़े ब्रांड्स का विज्ञापन करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रोहित एक एंडोर्समेंट डील के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
महल जैसे घर में रहते हैं रोहित
रोहित शर्मा मुंबई में वर्ली इलाके में रहते हैं। उनका आलीशान अपार्टमेंट अहुजा टावर्स की 29वीं मंजिल पर है। अहुजा टावर्स 53 मंजिला इमारत है, जहां से अरब सागर का खूबसूरत नजारा दिखता है। साल 2015 में रोहित ने ये घर खरीदा था। ये वहीं साल था जब उन्होंने रितिका से सगाई की थी। उनके घर की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये हैं, जिसमें 4 बेडरूम हैं।
रोहित की वाइफ का नाम हैं रितिका सजदेह
रोहित शर्मा की वाइफ का नाम रितिका सजदेह हैं। दोनों ने एक दूसरे से 15 दिसंबर 2015 को शादी रचाई। काफी पहले तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया। रितिका एक कंपनी में स्पोर्ट्स मैनेजर थीं। रोहित ने रितिका को मुंबई के बोरिवली स्पोर्ट्स क्लब मैदान में घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था। 11 साल की उम्र में रोहित इसी ग्राउंड पर खेलकर बड़े हुए।
दो बच्चों के पिता हैं रोहित
रोहित शर्मा के बेटे का नाम अहान शर्मा है। उनकी बेटी का नाम समायरा है। 15 नवंबर 2024 को रोहित दूसरी बार पिता बने। उनके घर बेटे का जन्म हुआ।