नई दिल्ली। एशियन क्रिकेट काउंसिल एशिया कप 2025 को सितंबर में कराने की योजना बना रही है। इस बार यह टूर्नामेंट टी20प् फॉर्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले जाएंगे। यह सिंतबर के दूसरे या चौथे सप्ताह के बीच होने की उम्मीद है। बीसीसीआई इसकी मेजबानी करेगा, लेकिन टूर्नामेंट भारत में नहीं होगा।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को मिली है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के संबंधों को देखते हुए एसीसी ने फैसला किया है कि इसे किसी तटस्थ देश में आयोजित किया जाएगा। वेन्यू को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। माना जा रहा कि बीसीसीआई की मेजबानी में इसे श्रीलंका या फिर यूएई में आयोजित किया जा सकता है।
दो ग्रुप में होंगी आठ टीमें
पिछले संस्करण की तरह, आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। इसमें भारत और पाकिस्तान निस्संदेह एक ही समूह में होंगे। प्रत्येक ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर फोर चरण में आगे बढ़ेंगी, जिनमें से शीर्ष दो फाइनल में पहुंचेंगी। इस प्रारूप में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप चरण में, फिर सुपर फोर राउंड में और शायद फाइनल में भी भिड़ंत सुनिश्चित है।
एशिया कप 2025 अपडेट-
- टी20 प्रारूप में खेला जाएगा
- 8 टीमें लेंगी हिस्सा (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ओमान, यूएई, हांगकांग)
- टूर्नामेंट में खेले जाएंगे कुल 19 मैच
- भारत बनाम पाकिस्तान की तीन बार हो सकती हैं भिड़ंत
- यूएई या श्रीलंका में होंगे मैच
- सितंबर के दूसरे सप्ताह से चौथे सप्ताह तक आयोजित हो सकता है टूर्नामेंट
- बीसीसीआई करेगा मेजबानी
नेपाल नहीं कर पाई क्वालीफाई
भारत और पाकिस्तान के अलावा आठ टीमें, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग, एशिया कप 2025 में हिस्सा लेंगी। इस बार नेपाल की टीम क्वालीफाई नहीं कर सकी है। 2023 में पिछले एशिया कप का हिस्सा रहा यह हिमालयी देश इस संस्करण के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका। एसीसी का हाल ही में लिया गया एक अहम फैसला यह था कि जब बीसीसीआई या पीसीबी में से किसी एक की बारी आएगी तो टूर्नामेंट किसी तटस्थ देश में आयोजित किया जाएगा।
तटस्थ देश में खेला जाएगा टूर्नामेंट
गौरतलब हो कि भारतीय टीम को चौंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में दुबई में खेलने की अनुमति दी गई है। इसके कारण पीसीबी ने अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी इसी तरह की व्यवस्था की मांग की है, जिसकी मेजबानी बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) करेंगे। सितंबर का मौसम चुनौती है, लेकिन टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में होगा। ऐसे में मैच शाम के ठंडे तापमान में आयोजित किए जा सकते हैं।