Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आदित्य सरवटे के अर्धशतक की दम पर केरल ने किया पलटवार, विदर्भ ने बनाया विशाल स्‍कोर

sv news

 नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में केरल का सामना विदर्भ से हो रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन का खेल अब समाप्‍त हो चुका है। आदित्य सरवटे के अर्धशतक के दम पर केरल ने विदर्भ पर पलटवार किया है।

हालांकि पहले दिन स्‍टंप तक 254/4 स्‍कोर करने वाली विदर्भ टीम ने दूसरे दिन विशाल स्‍कोर बनाया। दानिश मालेवार के 153 रन की बदौलत विदर्भ ने पहली पारी में 379 रन बनाए।

दानिश ने बनाए 153 रन

दूसरे दिन की शुरुआत में दानिश मालेवार बोल्‍ड हुए। उन्‍होंने 285 गेंदों पर 153 रन की पारी खेली। इस दौरान दानिश ने 15 चौके और 3 छक्‍के भी लगाए। यश ठाकुर भी लंबी पारी नहीं खेल पाए और 25 के स्‍कोर पर स्ठॅ आउट हुए।

इसके बाद यश राठौड़ ने 3, अक्षय कर्णेवार ने 12, कप्‍तान अक्षय वाडकर ने 23 और नचिकेत भुते ने 38 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली। केरल की ओर से एमडी निधिश और ईडन एप्पल ने 3-3 विकेट चटकाए। उनके अलावा नेदुमंकुझी बासिल के खाते में 2 और जलज सक्सेना की झोली में 1 विकेट आया।

केरल की खराब शुरुआत

पहली पारी में केरल की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर दर्शन नालकंडे ने रोहन कुन्नूमल को बोल्‍ड किया। रोहन डक पर पवेलियन लौटे। तीसरे ओवर में केरल को एक और झटका लगा। दर्शन नालकंडे ने सलामी बल्‍लेबाज अक्षय चंद्रन को बोल्‍ड किया। अक्षय चंद्रन ने 3 चौकों की मदद से 11 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली। 14 रन की भीतर केरल के 2 विकेट गिर चुके थे। ऐसे में आदित्य सरवटे ने अहमद इमरान के साथ मिलकर पारी को संभाला।

दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की पार्टनरशिप हुई। 32वें ओवर में यश ठाकुर ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्‍होंने इमरान को अमन के हाथों कैच आउट कराया। अहमद इमरान ने 83 गेंदों का सामना किया और 37 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्‍ले से 3 चौके भी निकले। दूसरे दिन स्‍टंप तक केरल का स्‍कोर 131/3 है। कप्‍तान सचिन बेबी 7 और आदित्य सरवटे 66 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad