माघी पूर्णिमा पर दिव्यांगोंथान श्री राम सेवा न्यास द्वारा जलपान शिविर का आयोजन
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। माघी पूर्णिमा के अवसर पर संगम स्नान करने आए श्रद्धालुओं के लिए दिव्यांगोंथान श्री राम सेवा न्यास प्रयागराज के बैनर तले 11 फरवरी से लगातार जलपान शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी, चाय और पानी की व्यवस्था की गई थी । इस शिविर में हजारों श्रद्धालुओं ने जलपान किया। न्यास की टीम ने संगम आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को रोककर ससम्मान जलपान कराया साथ ही अभिनंदन किया।
इस अवसर पर शिविर की विशेष सदस्य एवं शिवसेना की प्रदेश सचिव रुचि तिवारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा करना हमारे लिए परम सौभाग्य की बात है। रुचि तिवारी ने कहा कि "सेवा ही सच्ची भक्ति है। संगम स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं की सेवा करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। यह केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि मानवता की सच्ची मिसाल है। हम सबको एकजुट होकर समाज सेवा के इस कार्य में आगे आना चाहिए। जब हम जरूरतमंदों की मदद करते हैं, तो यह कार्य ईश्वर की आराधना के समान होता है। हमारी संस्था सदैव इस पुनीत कार्य में समर्पित रहेगी।"
कार्यक्रम में विशेष सहयोगी के रूप में अभिषेक तिवारी, विनोद गुप्ता, दीपक गौड़, रहीम खान, रमेश सिंह, लाल जी यादव, जितेंद्र यादव, विशाल गौड़, अजय गौड़, रतन कुमार, अनमोल गौड़, अंश गौड़, अमन गौड़, विंध्यवासिनी गौड़, अंकित, सचिन गौड़, अंकुश यादव, भोले जायसवाल सहित कई सहयोगी मौजूद रहे।