मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। अवादा ग्रुप के चेयरमैन व समाजसेवी जय शुक्ल द्वारा महाकुम्भ स्नान के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को भी मछहा गांव से निजी बस के माध्यम से सैकड़ों श्रद्धालुओं का जत्था संगम के लिए प्रस्थान किया।
जय शुक्ल ने सूरज वार्ता प्रतिनिधि को बताया कि धर्म-कर्म की प्रधानता वाले इस देश में यदि आप अपने आने वाले कल के लिए कुछ संचित करना चाहते हैं तो वह मानव सेवा, जिसके माध्यम से आप अपनी तकदीर बदल सकते हैं। मानव सेवा ईश्वर सेवा के समान बताया गया है। इससे बड़ी सेवा नश्वर संसार में कुछ भी नहीं है। गौरतलब हो कि अब तक दर्जनों जत्था संगम स्नान के लिए मेजा तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से निकल चुका है। यही नहीं इससे पहले भी जय शुक्ल ने कई अन्य तीर्थस्थानों का भी अपने निजी कोष से श्रद्धालुओं को तीर्थाटन करवाने का कार्य करते आ रहे हैं।