Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महाकुम्भ में महाजाम: हाईवे पर वाहनों की कतारें, भारी भीड़ से कराह उठीं तीर्थनगरियां

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ में स्नान के लिए जाने और वहां से लौटने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या के चलते सोमवार को प्रयागराज के चारों तरफ हाईवे कराह उठे। जाम के चलते प्रयागराज तक के सफर में कई घंटे अधिक लग रहे हैं। संगम स्नान के बाद अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट समेत अन्य तीर्थनगरी पहुंच रहे श्रद्धालुओं के चलते इन जिलों का भी हाल बुरा है। 
स्नान के बाद वाहनों से वाराणसी पहुंच रही भारी भीड़ से प्रयागराज-वाराणसी हाईवे सोमवार को चोक हो गया। शहर की सड़कें भी ठसाठस रहीं। यातायात व्यवस्था ऐसी ध्वस्त हुई कि सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। शाम 4 बजे कैथी टोल प्लाजा पर वाराणसी, गाजीपुर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ की गाड़ियों का प्रवेश रोक दिया गया। गाजीपुर से शहर को जोड़ने वाली सीमा को चौबेपुर टोल प्लाजा से पहले सील कर दिया गया। प्रयागराज के बाद चित्रकूट में सोमवार को एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी में डुबकी लगाई। इतनी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से प्रयागराज-चित्रकूट हाई वे पर वाहन रेंगते नजर आए। भीड़ बढ़ने से यहां मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़ को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर 28 अफसरों को प्रयागराज भेजा गया है। इनमें प्राधिकरणों के सचिव, ओएसडी, एडीएम, एसडीएम, संयुक्त मजिस्ट्रेट रैंक के अफसर हैं। सभी 17 फरवरी तक पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल के साथ संबद्ध रहेंगे। वहीं, महाकुंभ में यातायात प्रबंधन और माघी पूर्णिमा के स्नान को देखते हुए 23 और आईपीएस एवं पीपीएस अफसरों की प्रयागराज में तैनाती की कई है। इनमें चार आईपीएस अफसर हैं। सभी की 15 फरवरी तक तैनाती की गई है। ये अधिकारी भीड़ प्रबंधन के साथ संवेदनशील जगहों की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे।

जाम व अव्यवस्था के लिए सरकार जिम्मेदार : अखिलेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की असुविधा के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। महाकुंभ के रास्ते में जाम में फंसे लाखों लोग अपने वाहनों में घंटों कैद हैं। जो लोग रास्तों में बेसुध हो रहे हैं, उनकी देखभाल के कोई इंतजाम नहीं है।

आस्था पर सवाल उठाना अखिलेश की संकीर्ण मानसिकता: केशव

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश को करार जवाब देते हुए कहा कि हिंदू समाज की आस्था के महापर्व पर सवाल उठाना सपा अध्यक्ष की संकीर्ण मानसिकता का द्योतक है। उन्होंने अखिलेश से कहा, आपकी राजनीति आस्था और व्यवस्थाओं को नीचा दिखाने तक ही सीमित हो गई है।

महाकुंभ मार्ग पर थमने न पाए यातायात: सीएम योगी

प्रयागराज समेत कई जिलों में लगे जाम का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मार्ग पर यातायात थमने न देने और पार्किंग स्थलों का सही उपयोग करने का निर्देश दिया। प्रयागराज से सीमा साक्षा करने वाले सभी जिलाधिकारी लगातार प्रयागराज प्रशासन से संपर्क बनाए रखें। वाहनों की आवाजाही परस्पर समन्वय के साथ सुनिश्चित करें।
सीएम ने कहा कि हर दिशा से वाहन प्रयागराज आ रहे हैं। ऐसे में सड़कों पर वाहनों की कतार नहीं लगनी चाहिए। कहीं भी जाम की स्थिति न हो। सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ महाकुंभ की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि विशेष सतर्कता और सावधानी बरतना जरूरी है। लिहाजा बसंत पंचमी की तरह व्यवस्था लागू की जाए। बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट लागू करें। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का सहयोग करें। पार्किंग स्थल से मेला परिसर के लिए शटल बसों की संख्या बढ़ाई जाए। मेला परिसर में किसी भी अनाधिकृत वाहन का प्रवेश नहीं होना चाहिए। सीएम ने कहा कि टोल के नाम पर वाहनों का जाम नहीं लगना चाहिए। रेलवे स्टेशन पर भीड़ नहीं लगने दी जाए। नदी हो या मेला परिसर, लगातार सफाई कराएं।

प्रयागराज आने-जाने वाले जाम में फंसे श्रद्धालुओं को जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी कमान संभाल ली है। प्रयागराज से सटे जौनपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, कौशांबी, मिर्जापुर, फतेहपुर और कानपुर के स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों ने जाम में फंसे श्रद्धालुओं को जगह-जगह कैंप लगाकर खाना, पानी, दवा मुहैया कराना शुरू कर दिया है।
महाकुंभ में उमड़ी रही श्रद्धालुओं की भारी संख्या के चलते पुलिस प्रशासन के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। प्रयागराज की सीमा से सटे कई जिलों में मध्यप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत तमाम प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का रेला लगा है।इससे कई मार्गों पर 40-50 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतारे लगीं हैं। लोग 20-20 घंटे से जाम में फंसे लोग खाने-पीने की चीजों के लिए भी परेशान हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर जाम की खबर और वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को यूपी और मप्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से जाम में फंसे श्रद्धालुओं की सेवा में जुटने की अपील की। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने भी एक्स से दोनों प्रदेश के पार्टी नेतृत्व को मदद को कहा।

प्रयागराज में कोई स्टेशन बंद नहीं, ट्रेन सेवाएं जारी: वैष्णव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज में रेलवे स्टेशन को बंद करने की रिपोर्ट को खारिज करते हुए इसे अफवाह बताया। कहा कि क्षेत्र के सभी आठ स्टेशनों से ट्रेनों का परिचालन सुचारु है। रेल भवन में मीडिया से बात करते हुए वैष्णव ने कहा कि श्रद्धालुओं को स्टेशन बंद होने की अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए। रेलवे राज्य प्रशासन के साथ बहुत समन्वित तरीके से काम कर रहा है। रविवार को 330 ट्रेनें प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र विभिन्न स्थानों के लिए रवाना हुईं। 12.5 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा की। वैष्णव ने रेल भवन में स्थापित वॉर रूम का भी दौरा किया।
उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि समान नाम वाले दो स्टेशन हैं- प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज संगम। प्रयागराज जंक्शन मुख्य स्टेशन हैं जहां से सभी ट्रेनें संचालित होती हैं, लेकिन मेला क्षेत्र के नजदीक प्रयागराज संगम एक छोटा स्टेशन है, जहां एक दिन में केवल दो से तीन ट्रेन सेवाएं होती हैं। भारी भीड़ के दौरान, हम इस स्टेशन को बंद कर देते हैं ताकि हर कोई प्रयागराज जंक्शन की ओर चला जाए क्योंकि यहां बहुत सीमित ट्रेन संचालन भीड़ को संभालने में असमर्थ है। कल, हमने इसे बंद कर दिया, हालांकि, कुछ नई वेबसाइटों ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन बंद था। लोगों ने प्रयागराज जंक्शन को भी प्रयागराज संगम समझ लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad