Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

लखनऊः 400 महिला-पुरूष बॉडी बिल्डर्स का महा-मुकाबला

sv news

लखनऊ। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन कप का आयोजन चल रहा है। इसमें बॉडी बिल्डिंग और मेन्स फिजिक के मुकाबले हुए। देशभर से आए 400 महिला और पुरुष बॉडी बिल्डर्स ने शक्ति प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता 50 किलो से 75 वेट केटेगरी में हुई। मेन्स फिजिक कॉम्पिटिशन दो कैटेगरी 165 सेंटीमीटर से कम और इससे ज्यादा हाइट वालों की हुई। वहीं, फीमेल फिजिक कॉम्पिटिशन के लिए 155 सेंटीमीटर से कम और इससे ज्यादा हाइट की पहलवानों के बीच कराई गई।

देशभर से 400 से अधिक एथलीट आए हैं। मुकाबले को जीतने वाले बॉडी बिल्डर को 10 लख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। यहां 14वां फेडरेशन कप है। नेशनल स्तर पर आयोजित कॉम्पिटिशन में उत्तर प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा, मुंबई समेत विभिन्न राज्यों के एथलीट्स और बॉडी बिल्डिंग चौंपियंस हिस्सा ले रहे हैं। शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा- युवाओं की पर्सनैलिटी देखकर खुशी हुई। युवाओं ने शरीर को बनाने में बहुत मेहनत किया है। स्पोर्ट्स हमारे अंदर टीम स्पिरिट की भावना पैदा करती है। भारत से जुड़े लोग हमेशा शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रहते हैं।

महिलाओं के 55 किलोग्राम केटेगरी में त्रिपुरा की रीतिलाल ने पहला स्थान हासिल किया। उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।70 किग्रा में बॉडी बिल्डर्स राजस्थान के नईम अंसारी को पहला स्थान मिला। उन्होंने 50 हजार रूपए और गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

sv news

त्रिपुरा की रीतिलाल को मिला गोल्ड मेडल

महिलाओं के 55 किलोग्राम से कम वेट केटेगरी में त्रिपुरा की रीतिलाल ने पहला स्थान हासिल किया। गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

अंडर 55 किलोग्राम केटेगरी की 3 टॉप महिला बॉडी बिल्डर्स

रीतिलाल (त्रिपुरा)

शिवानी (पंजाब)

शीतल (महाराष्ट्र)

स्पोर्ट्स से युवाओं को मिल रहा रोजगार-बेसिक शिक्षा मंत्री

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा- ये युवा हमारे देश का भविष्य है। स्पोर्ट्स के माध्यम से इन्हें सरकार रोजगार उपलब्ध करा रही है। युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही है इसलिए स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहा है।

जीतने वाले एथलीट्स को रोजगार का अवसर मिलेगा

यूपी बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद अहमद ने बताया कि युवा बॉडी बिल्डर्स के कैरियर को बढ़ावा देने के लिए ये मंच बेहद लाभदायक साबित होगा। यहां जीतने वाले एथलीट्स को रोजगार का अवसर मिलेगा साथ ही अपने हुनर दर्शाने के लिए बड़े मंच मिलेंगे

मिस्टर वर्ल्ड चौंपियन ने खिलाडियों का हौसला बढ़ाया

मिस्टर वर्ल्ड चौंपियन, मिस्टर एशिया चौंपियन और मिस्टर इंडियन चौंपियन यतिंदर सिंह ने फेडरेशन कप में पहुंच कर खिलाडियों का हौसला बढ़ाया।

sv news
नईम अंसारी 50 हजार और गोल्ड मेडल से सम्मानित

70 KG केटेगरी में बॉडी बिल्डर नईम अंसारी पहला स्थान मिला। उन्होंने 50 हजार रुपए और गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। नईम राजस्थान के रहने वाले हैं।

60 किग्रा केटेगरी में चुने गए टॉप 5 बॉडी बिल्डर्स

संतोष भावरिया ( महाराष्ट्र )

हितेश ( महाराष्ट्र )

सुदीप (केरला )

सूरत सिंग ( उत्तराखंड )

अमन कुमार

प्रदेश में खेलों को मिल रहा बढ़ावाः शिक्षा मंत्री

उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में स्टेडियम बनाए हैं। इससे पहले किसी भी सरकार ने इतना काम नहीं किया। खेलो इंडिया के तहत पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पोर्ट्स को बढ़ावा दे रहे हैं। प्रत्येक खिलाड़ी की हर तरीके से मदद करने के लिए हमारी सरकार तैयार है। आज इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी एथलीट्स बधाई के पात्र हैं।

इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन की स्थापना भारत में बॉडी बिल्डिंग खेल को बढ़ावा देने और लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से की गई थी। यह 2012 से 2021 तक युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा बॉडी बिल्डिंग खेल के लिए एकमात्र राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता प्राप्त था।

वर्तमान में, आइबीबीएफ के साथ 40 राज्य संघ-केंद्र शासित प्रदेश और सरकारी खेल नियंत्रण बोर्ड संबद्ध हैं। जो इसे सरकारी मान्यता प्राप्त एकमात्र बॉडी बिल्डिंग महासंघ बनाते हैं। इस फेडरेशन से 5000 से अधिक पुरुष और महिला एथलीट पंजीकृत हैं।

वर्षों से महिला एथलीटों की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। जो प्ठठथ् की लैंगिक समावेश को दर्शाती है। कई एथलीटों को संबद्ध खेल नियंत्रण बोर्डों के तहत खेल कोटा के माध्यम से सरकारी सुविधाएं और प्रोत्साहन मिलते हैं, जिससे उन्हें सरकारी निकायों में रोजगार के अवसर मिलते हैं। आईबीबीएफ द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए पात्रता प्राप्त होती है।IBBF अपने एथलीटों को सर्वश्रेष्ठ आवास और भोजन सुविधाएं प्रदान करने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा, वरिष्ठ, कनिष्ठ और अन्य क्लासिक चौंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार, ट्रॉफियां और मेडल देकर सम्मानित किया जाता है, जिससे उन्हें उचित समर्थन और पहचान मिलती है।

आईबीबीएफ की कार्यकारी समिति में कई प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध बॉडी बिल्डिंग हस्तियां शामिल हैं। इनमें स्वामी रमेश कुमार (अध्यक्ष), प्रेमचंद डिग्रा (मिस्टर यूनिवर्स, पद्म और अर्जुन पुरस्कार विजेता), टी.वी. पाउली (अर्जुन पुरस्कार विजेता), एस. भास्करन (अर्जुन पुरस्कार विजेता) और चेतन पाठारे (महासचिव, प्ठठथ् और विश्व बॉडी बिल्डिंग एवं फिजिक स्पोर्ट्स महासंघ के महासचिव) शामिल हैं। हाल के वर्षों में, प्ठठथ् की कार्यकारी समिति में महिला अधिकारियों का प्रतिनिधित्व भी बढ़ा है, जिससे संगठन में लैंगिक विविधता और नेतृत्व को बढ़ावा मिला है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad