कुम्भ नगर (राजेश शुक्ला)। महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर आठ में शुक्रवार सुबह आग लग गई। अग्निशमन कर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक दो टेंट जल चुके थे।
बताया गया है कि सेक्टर आठ में कश्मीरी हिंदु समाज के बगल मे एक शिविर खाली पड़ा था। वहां करीब साढ़े 11 बजे अचानक आग लग गई। धुआं और आग की लपटें उठने पर आसपास मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई।
सूचना पर पहुंची अग्निशमन टीम ने आग को बुझाया लेकिन तब तक दो टेंट जल चुके थे। इस घटना के कुछ देर बाद एक और शिविर में आग लगी, जिससे एक टेंट जल गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा का कहना है कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।