नई दिल्ली। मंधाना की टीम ने पिछले साल डब्ल्यूपीएल का खिताब जीता था। यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में टीम का पहला खिताब था। मंधाना ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अन्य खेलों में भी इस तरह की सफलता की कहानियां देखने को मिलेंगी। भारतीय महिला टीम की उपकप्तान और महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की कमान संभालने वाली स्मृति मंधाना ने इस टूर्नामेंट को महिला क्रिकेट को लेकर रवैया बदलने का श्रेय दिया है। डीब्ल्यूपीएल का तीसरा संस्करण 14 फरवरी से शुरू हो रहा है और मंधाना की टीम अपना खिताब बचाने के इरादे से इसमें उतरेगी।
मंधाना की टीम ने पिछले साल जीता था डब्ल्यूपीएल खिताब
मंधाना की टीम ने पिछले साल डब्ल्यूपीएल का खिताब जीता था। यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में टीम का पहला खिताब था। मंधाना ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अन्य खेलों में भी इस तरह की सफलता की कहानियां देखने को मिलेंगी। बाएं हाथ की इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, हम डब्ल्यूपीएल से पहले भी बिग बैश जैसी लीग में खेलते थे। हर कोई हमसे पूछता था कि हमारी अपनी लीग कब होगी और डब्ल्यूपीएल की शुरुआत ने महिला क्रिकेट को लेकर लोगों के रवैये को बदल दिया। उन्होंने कहा, आईपीएल ने पुरुष क्रिकेट को बहुत बढ़ावा दिया है। वह शानदार है और महिला क्रिकेट के लिए डब्ल्यूपीएल ऐसा ही कर सकता है। दूसरे खेलों से भी ऐसी (डब्ल्यूपीएल) कहानियों का सामने आना प्रेरणादायक होगा।
बीसीसीआई अवॉर्ड्स में छाईं थीं मंधाना
स्मृति मंधाना को हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वार्षिक पुरस्कार में महिलाओं में सर्वश्रेष्ठ भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का अवॉर्ड दिया गया था। 28 साल की मंधाना वर्ष 2024 की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थीं। मंधाना ने 2024 कैलेंडर वर्ष में 743 रन बनाए थे और उन्होंने चार वनडे शतक लगाए जो महिलाओं के क्रिकेट में एक रिकॉर्ड है। मंधाना ने पिछले साल 100 से अधिक बाउंड्री लगाई जिसमें 95 चौके और छह छक्के शामिल हैं। इस 28 वर्षीय क्रिकेटर के वनडे मुकाबलों में 57.86 की औसत और 95.15 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से रन बनाए।