Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

ट्रेविस हेड को मिला एलेन बॉर्डर अवॉर्ड, युवा ऑलराउंडर सदरलैंड को बेलिंडा क्लार्क सम्मान

sv news

नई दिल्ली। पिछले साल तीनों प्रारूपों में 1427 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन करने वाले हेड ने 208 वोट के साथ यह शीर्ष सम्मान हासिल किया। उन्होंने जोश हेजलवुड (158 वोट) और पैट कमिंस (147 वोट) को पछाड़ा। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड को शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेटर के लिए प्रतिष्ठित एलेन बॉर्डर पदक के लिए चुना गया जबकि युवा ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर के लिए बेलिंडा क्लार्क पदक से सम्मानित किया गया।

हेजलवुड और कमिंस को पीछे छोड़ा

पिछले साल तीनों प्रारूपों में 1427 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन करने वाले हेड ने 208 वोट के साथ यह शीर्ष सम्मान हासिल किया। उन्होंने जोश हेजलवुड (158 वोट) और पैट कमिंस (147 वोट) को पछाड़ा। हेड ने रिकॉर्ड किए गए साक्षात्कार में गॉल से कहा, विश्वास करना बहुत मुश्किल है। यह एक अच्छा साल रहा है। मैं बहुत खुश हूं कि मैं टीम में जगह बना पाया, अपनी भूमिका निभा पाया और भाग्यशाली हूं कि मैं सभी प्रारूपों में खेल पाया। यह एक अच्छी उपलब्धि है और मैं इसका आनंद लूंगा।

साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष वनडे क्रिकेटर भी बने हेड

31 वर्षीय बल्लेबाज को साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष वनडे क्रिकेटर भी चुना गया जबकि वह साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 और टेस्ट खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में दूसरे स्थान पर रहे। हेड ने पात्रता अवधि के दौरान ऑस्ट्रेलिया द्वारा खेले गए 11 एकदिवसीय मैच में से सिर्फ पांच में हिस्सा लिया लेकिन इसके बावजूद पुरस्कार जीता। ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने नाबाद 154 रन की पारी खेली। उन्होंने इस पुरस्कार की दौड़ में एलेक्स कैरी, स्टीव स्मिथ और जेवियर बार्टलेट को पीछे छोड़ा।

मेलबर्न में शतक लगाने का सदरलैंड को मिला इनाम

सदरलैंड के लिए यह पहला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कार था जो उन्हें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपने पहले टेस्ट शतक के कुछ ही दिनों बाद मिला। वह एमसीजी पर शतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं। 23 वर्षीय ऑलराउंडर ने 12 महीने की वोटिंग अवधि की शुरुआत वाका में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 210 रनों की प्रभावशाली पारी के साथ की और फिर एशेज में 163 रन की पारी खेली। सदरलैंड को 168 वोट मिले। उन्होंने एशले गार्डनर (143 वोट) और बेथ मूनी (115 वोट) को पीछे छोड़ते हुए बेलिंडा क्लार्क पदक जीता।

हेजलवुड और कोंस्टास को मिला यह सम्मान

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर जबकि युवा सैम कोन्सटास को साल का सर्वश्रेष्ठ युवा टेस्ट क्रिकेटर चुना गया। हालांकि, पुरस्कार समारोह के दौरान स्टार खिलाड़ी मौजूद नहीं थे क्योंकि वे श्रीलंका में टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं लेकिन ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह के एक मजेदार किस्से से सुर्खियां बटोरीं।लमार्श ने कहा, मेरा भतीजा टेड चार साल का है। हम पिछले दिनों घर के पीछे क्रिकेट खेल रहे थे और उसने बुमराह के एक्शन के साथ गेंदबाजी की३. और बुरा सपना जारी रहा।

गार्डनर को वनडे और मूनी को टी20 क्रिकेट में साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना गया

एश्ले गार्डनर को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर जबकि बेथ मूनी को तीसरी बार साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 क्रिकेटर चुना गया। लेग स्पिनर एडम जंपा सर्वश्रेष्ठ टी20 पुरुष क्रिकेटर बने। किडनी रोग के बारे में जागरूकता के प्रयासों के लिए कैमरून ग्रीन को ‘कम्युनिटी इम्पैक्ट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह में माइकल क्लार्क, माइकल बेवन और क्रिस्टीना मैथ्यूज को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad