Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कांग्रेस के ‘छद्म’ वार पर मायावती का पलटवार, बसपा प्रमुख ने साधा निशाना, दलितों के तिरस्कार का आरोप

sv news

लखनऊ। दलित, ओबीसी, माइनॉरिटी एवं आदिवासी परिसंघ (डोमा परिसंघ) के चेयरमैन कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज के वार पर बसपा अध्यक्ष मायावती ने तीखा पलटवार किया है। 

उदित राज ने बसपा प्रमुख पर दुर्व्यवहार, भ्रष्टाचार के साथ कार्यकर्ताओं से दूरी बनाने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि बहुजन आंदोलन का गला घोटने वाली मायावती का गला घोटने का वक्त आ गया है। डोमा परिसंघ के माध्यम से आंदोलन को पुनर्जीवित करने की बात कही थी। 

उनके बयान को एक तरह से कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। इसके जवाब में मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधा और उसे दलितों का तिरस्कार करने वाली पार्टी बताया है। उनके भतीजे बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने उदित राज की गिरफ्तारी की मांग की है।सोमवार को पूर्व सांसद डॉ. उदित राज ने पत्रकार वार्ता कर कहा था कि मायावती के गलत व्यवहार से कांशीराम द्वारा शुरू किया गया बहुजन आंदोलन कमजोर हुआ है। मंगलवार को मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीते जी और उनके देहांत के बाद भी करोड़ों शोषित-पीड़ित बहुजन के आत्म-सम्मान के लिए किए गए उनके मानवतावादी संघर्ष का तिरस्कार करने वाली कांग्रेस कभी खरी व विश्वसनीय नहीं हो सकती। 

विशुद्ध राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ के लिए कांग्रेस जय बापू, जय भीम, जय मंडल, जय संविधान आदि के नाम पर चाहे जितने भी कार्यक्रम क्यों न कर ले, बाबा साहेब के अनुयायी उसके किसी बहकावे में नहीं आने वाले। मायावती ने उदित राज का नाम लिए बिना कहा कि कुछ दलबदलू, अवसरवादी व स्वार्थी दलित लोग अपने आकाओं को खुश करने के लिए जो अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं, उनसे बहुजन समाज को सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे ‘सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ मूवमेंट से अनभिज्ञ हैं।

वहीं, आकाश आनंद ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि कभी भाजपा तो कभी कांग्रेसी रहे उदितराज ने कांशीराम साहेब के मिशन पर लंबा चौड़ा ज्ञान दिया है, जबकि वह स्वार्थ के लिए दूसरे दलों में मौका तलाशने के लिए कुख्यात हैं। वह बहन कु. मायावती का ‘गला घोटने’ की धमकी दे रहा है। मैं उप्र पुलिस से कहना चाहता हूं कि 24 घंटे में इन अपराधियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करें, नहीं तो देश का बहुजन युवा चुप बैठने वाला नहीं है, इनको सबक सिखाना मुझे अच्छे से आता है।

राहुल गांधी के अभियान से विचलित हैं मायावती: कांग्रेस

बसपा प्रमुख के हमले के बाद कांग्रेस की ओर से भी जवाब दिया गया। पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यकम से परेशान होकर मायावती भ्रामक टिप्पणी कर रही हैं। वह जातीय जनगणना, बहुजन के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक न्याय, आरक्षण में वृद्धि व भागीदारी न्याय को लेकर चल रहे राहुल गांधीजी के अभियानों से विचलित हो गई हैं। क्योंकि मायावतीजी ने भाजपा के डर से कांशीराम और डा. आंबेडकर के विचारों से मुंह मोड़ कर ऊंची चाहरदिवारी में अपने आप को कैद कर लिया है। वह खुद को बचाने और परिवार को सेट करने के चक्कर में पूरे समाज-प्रदेश को दांव पर लगा रही हैं। राहुल गांधी जी के नेतृत्व में यह आंदोलन और तेज होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad