Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

‘अब तो आदत सी हो गई’, जोस बटलर ने हार के बाद अपनी टीम पर कसा तंज, लगाई क्लास

sv news

नई दिल्ली। इंग्लैंड को भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में इंग्लैंड एक भी मैच नहीं जीत सकी। इस हार के बाद टीम के कप्तान जोस बटलर काफी निराश हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड को 142 रनों से हार मिली और इसके बाद बटलर ने अपने खिलाड़ियों पर तंज कसा है।

बटलर ने कहा है कि इस पूरे दौरे पर उनकी टीम की एक जैसी ही कहानी रही है। टी20 में तो इंग्लैंड की टीम एक मैच जीतने में सफल रही थी, लेकिन वनडे सीरीज में तो इंग्लैंड को एक भी मैच में जीत नहीं मिली। भारत के इस दौरे पर इंग्लैंड ने आठ मैच खेले, लेकिन एक ही मैच जीत सकी।

बटलर ने मैच के बाद कहा कि उनके लिए पूरे दौरे पर कहानी एक जैसी रही जिसकी उन्हें आदत हो गई, लेकिन अब टीम को इसका रास्ता निकालना होगा। उन्होंने कहा, ष्पूरे दौरे की एक तरह की ही कहानी। हम ने टुकड़ों में अच्छा किया, लेकिन एक बेहतरीन टीम के सामने हम कुछ भी नहीं कर सके। हमने अपने प्लान को अच्छे से लागू नहीं किया। हमें बेहतर खेलने के तरीके निकालने होंगे।ष्

बटलर ने तीसरे मैच में शतक जमाने वाले भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ की है। उन्होंने कहा, ष्शुभमन ने शानदार पारी खेली। हमें इस टारगेट को हासिल करने अच्छा खेलना था। हमें दोबारा शुरुआत करनी होगी, लेकिन हमारे लिए ये एक जानी-पहचानी कहानी हो गई है। हमें लंबी बल्लेबाजी करनी होगी। हम एक बेहतरीन टीम के खिलाफ खेल रहे थे जिसने हमें लगातार चुनौतियां दी।ष्

भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के 112, श्रेयस अय्यर के 78 और विराट कोहली के 52 रनों के दम पर 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर के सामने इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवरों में 214 रनों पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड के पास बटलर, लियम लिविंगस्टन, हैरी ब्रूक जैसे बल्लेबाज हैं लेकिन इनमें से कोई भी इस मैच में अर्धशतक तक नहीं लगा सका। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 38 रन गस एटकिंसन और टॉम बेंटन ने बनाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad