प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ के समापन के बाद रेल कर्मचारियों और अधिकारियों का प्रोत्साहन करने और उपलब्धियां को गिनाने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गुरुवार को सुबह प्रयागराज जंक्शन पहुंचे। यहां उन्होंने ऑब्जरवेशन रूम, कंट्रोल टावर आदि का निरीक्षण किया।
अब वह उत्तर रेलवे के प्रयाग स्टेशन के लिए रवाना हो गए हैं। अगले कुछ ही देर में वह प्रयाग स्टेशन पर पहुंचेंगे। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करना चाहता हूं जिनके नेतृत्व में इतना भव्य आयोजन हुआ।
महाकुंभ में चलाई गईं 16000 से अधिक ट्रेनें
उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से रेलवे ने घनिष्ठ समन्वय के साथ काम किया है। 16000 से अधिक ट्रेनें चलाई गईं हैं। करीब 4 से 5 करोड़ श्रद्धालुओं को हम संगम में महाकुंभ के दर्शन के लिए ला पाए। रेलवे के साथ ही सभी विभागों का समन्वय बहुत ही अच्छा रहा।
रखरखाव में नहीं हुई कोई समस्या
इस पूरे 45 दिनों के महाआयोजन में रखरखाव की कोई समस्या नहीं आने दी गई। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में विशेष ध्यान रखा गया कि सब जगह श्रद्धालुओं को भीड़ की तरह ना समझकर उनकी श्रद्धा को समझा जाए।
सभी व्यवस्थाओं का विश्लेषण करेंगे रेल मंत्री
इसके आवा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि विभिन्न सरकारों और रेलवे का जो आपसी समन्वय रहा उससे भी बहुत लाभ मिला है। हम सभी व्यवस्थाओं का विश्लेषण करेंगे और रेलवे के जो संचालन मैनुअल हैं उसमें स्थायी परिवर्तन लाने की भी व्यवस्था की जाएगी।
महाकुंभ का हुआ समापन
आपको बता दें कि 45 दिनों के भव्य आयोजन के बाद महाकुंभ का समापन हो चुका है। गुरुवार को संगम तट पर समापन समारोह होगा। समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। वह स्वच्छता कर्मियों, नाविकों व पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी करेंगे। इसके अलावा वह नेत्र कुंभ में भी जाएंगे।
आज सीएम योगी भी आएंगे
गुरुवार को मुख्यमंत्री पूरे दिन महाकुंभनगर में रहेंगे। वह दिन में लगभग 11 बजे हेलीकॉप्टर से डीपीएस हेलीपैड पर आएंगे। वहां से कार से परेड मैदान स्थित गंगा पंडाल में जाएंगे, जहां स्वच्छता कर्मियों, नाविकों, पुलिसकर्मियों समेत अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान होगा।
पुलिसकर्मियों संग करेंगे भोजन
मुख्यमंत्री का दोपहर का भोज (बड़ा खाना) पुलिसकर्मियों के साथ किया। एक साथ लगभग तीन हजार पुलिसकर्मी बड़ा खाना में शामिल हुए। मुख्यमंत्री सेक्टर 6 में नेत्र कुंभ में पहुंचे।