कुम्भनगर (राजेश शुक्ल)। महाकुंभ के दौरान उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने 11 जनवरी से 19 फरवरी तक सिर्फ टिकट बिक्री से ही 137 करोड़ रुपये की कमाई की है।मेले का अंतिम स्नान 26 फरवरी को है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है एनसीआर के चार स्टेशनों से टिकट बिक्री से होने वाली आय का आंकड़ा 160 करोड़ तक पहुंच सकता है।
महाकुंभ के मौके पर उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे और पूर्वाेत्तर रेलवे के आठ रेलवे स्टेशनों से ट्रेनों का संचालन हो रहा है। एनसीआर के प्रयागराज, नैनी, छिवकी एवं सूबेदारगंज स्टेशन पर 11 जनवरी से 19 फरवरी की अवधि में 33.64 लाख यात्रियों ने जनरल श्रेणी के टिकट खरीदे। इससे 43.71 करोड़ रुपये की आय हुई।
इसमें सर्वाधिक 23.83 यात्रियों ने प्रयागराज जंक्शन से टिकट लिए। इसका कुल मूल्य 30.07 करोड़ रुपये रहा। इसी तरह इन चारों स्टेशनों से आरक्षित टिकट लेने वाले यात्रियों की संख्या इस अवधि में 10.71 लाख रही।
इससे रेलवे को 93.61 करोड़ रुपये आय हुई। आरक्षित और अनारक्षित टिकट की बिक्री का आंकड़ा जोड़ा जाए तो यह 137.32 करोड़ होता है। इस तरह से इन चारों ही स्टेशन से टिकट लेने वाले यात्रियों की संख्या 44.35 लाख 19 फरवरी तक हो गई है।
पूर्वाेत्तर और उत्तर रेलवे ने अभी नहीं जारी किए आंकड़े
पूर्वाेत्तर रेलवे ने झूंसी, रामबाग एवं उत्तर रेलवे ने प्रयाग एवं फाफामऊ जंक्शन के टिकट बिक्री के आंकड़े जारी नहीं किए हैं। बताया जा रहा है कि इन चारों स्टेशनों से भी टिकट बिक्री से आय तकरीबन 100 करोड़ के करीब है।
जितने टिकट बिके, उससे कहीं ज्यादा ने मुफ्त यात्रा की
महाकुंभ के मौके पर रेलवे का जोर टिकट बिक्री से ज्यादा यात्रियों को उनके गंतव्य तक छोड़ने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने पर है। एक अनुमान के मुताबिक, मेला अवधि में जितनी संख्या में अनारक्षित टिकट बिके हैं, उससे कहीं ज्यादा लोग बिना टिकट सफर कर चुके हैं।
तमाम यात्री चेकिंग स्टाफ से यही कहते दिखाई दे रहे हैं कि महाकुंभ में सरकार ने फ्री सफर की सौगात दी है। बीते दिनों एक वीडियो भी वायरल हुआ था। दानापुर रेल मंडल के प्रबंधक जयंत कुमार महाकुंभ को देखते हुए भीड़ प्रबंधन का जायजा लेने रविवार शाम बक्सर स्टेशन पहुंचे।
यहां ट्रेन का इंतजार कर रहीं महिलाओं से टिकट के बारे में पूछा तो जवाब मिला कि पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्री कर दिया है। प्रयागराज में भी स्पेशल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री चेकिंग स्टाफ से सरकार द्वारा निशुल्क सफर की बात कर रहे हैं, हालांकि अब आसपास के स्टेशनों पर जांच तेज कर दी गई है।
यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार काफी स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। महाकुंभ अवधि में स्पेशल ट्रेन संचालन का रिकॉर्ड भी बना है। आगे भी ऑन डिमांड ट्रेनों का संचालन महाकुंभ अवधि में होता रहेगा। टिकट बिक्री से करोड़ों की आय भी हुई है। - अमित कुमार सिंह, पीआरओ, प्रयागराज मंडल