वाराणसी (दीनदयाल सिंह)। चिरईगांव ब्लाक सभागार में शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य के लिए रिक्त पद पर कराए गए उपचुनाव में पड़े मतों की गणना संपन्न हुई जिसमें सुभासपा प्रत्याशी सुनील ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश को १२६४ मतों से पराजित किया ब्लॉक के निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि निर्वाचन में कुल ७१२४ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था मतगणना में कुल ७८२१ मत वैध एवं १६ मत अवैध पाया गया वैध मतों में से सुनील को ३८८४ मत अवधेश को २६२० मत तथा मृत्युंजय को १३२५ मत प्राप्त हुए इस प्रकार सुनील अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अवधेश से १२६५ मत अधिक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे परिणाम की घोषणा एवं प्रमाण पत्र वितरण विकास भवन से किया जाएगा परिणाम की घोषणा होने पर सुभासपा नेता जिला अध्यक्ष उमेश राजभर नित्यानंद पांडेय रमेश राजभर पप्पू तिवारी संदीप राजभर दीनदयाल चौहान जिला मीडिया प्रभारी बसंत राजभर राकेश मौर्य प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय विशाल चौबे शहीद दर्जनों कार्यकर्ता ब्लॉक मुख्यालय पर डटे रहे ढोल नगाड़े के बजाते और हुए विजेता प्रत्याशी को फूल मालाओं से लादकर पूरे क्षेत्र में जुलूस निकाला