Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महाकुंभ में हुआ शिवाजी महाराज का अभिषेक

SV News

महाकुम्भ नगर (राजेश शुक्ला)। प्रयागराज में 144 साल बाद चल रहे महाकुंभ में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु स्नान करने जहाँ आ रहे हैं वहीं श्री जय जलाराम राम रोटी भंडार ट्रस्ट और नरसिंह स्वराज्य रक्षक फाउंडेशन के अध्यक्ष सूर्या रतौडी मुंबई से बसों में भरकर सैकडों लोगों के साथ यहाँ आने के बाद गंगा यमुना के संगम पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अभिषेक किया.

SV News

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के उपलक्ष्य में हर साल एक अनोखे तरह से कार्यक्रम करने वाले धर्मानंद रतौडी के बेटे सूर्या रतौडी ने इस साल महाकुंभ में शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अभिषेक करने का निर्णय लिया. इस अभिषेक में उनके साथ गुजराती, उत्तर भारतीय और मराठी भाषीकों के अलावा इनका पूरा परिवार भी शामिल था.!मुंबई से यहाँ आये सभी श्रद्धालु नौका पर सभी सवार होकर गंगा यमुना नदी में छत्रपति शिवाजी महाराज का अभिषेक किया. 
इस दौरान सूर्या रतौडी ने बताया की पिछली बार छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती जल, थल और वायु में बड़ी ही धूमधाम से वहाँ मनाई जो लोगों में काफी चर्चा का विषय बना रहा. इस बार प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शिवाजी जयंती मनाने का विचार हुआ. 144 साल के बाद महाकुंभ मुहूर्त आया है. जिसकी वजह से सुरक्षित हिंदू लोग गंगा स्नान कर सकते थे, इसलिए इच्छा हुई की शिवाजी महाराज का यहाँ अभिषेक किया जाय. इस अनोखे तरह से मनाई गई शिवाजी जयंती को सफल बनाने में आशु रतौडी अपने लोगों के साथ अहम भूमिका निभाई है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad