सैदाबाद, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। क्षेत्र के दुमदुमा गांव में प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका के नेतृत्व में 'मे आई हेल्प यू' का बोर्ड लेकर स्काउट गाइड की टीम महाकुम्भ मेले में डटी रही। जिसमें जनता की निःशुल्क सेवा की गई। जिसका लोगों ने जमकर सराहना किया।
बता दें कि शनिवार को सैदाबाद विकासखण्ड क्षेत्र के दुमदुमा गांव के प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका नीरजलता यादव ने स्काउट गाइड टीम के रूप में महाकुम्भ मेले में झूंसी क्षेत्र में कार्यरत हैं। नीरजलता यादव अध्यापिका के साथ-साथ एक योग्य महिला समाजसेविका भी हैं। बताया गया कि महाकुम्भ मेले में मौनी अमावस्या के समय हुई भगदड़ से लेकर समस्त टीम के साथ लगातार श्रद्धालुओं की सेवा में लगी हैं। उनकी टीम लोगों की सहायता के लिए 'मे आई हेल्प यू' का बोर्ड लेकर मेले में डटी हुई है। जिसकी श्रद्धालुओं ने जमकर सराहना किया। इस मौके पर नीलम यादव, कल्पना गुप्ता, जबर सिंह, मंजू सरोज, सहित कई लोग मौजूद रहे।