बसंत पंचमी पर्व पर भूखे श्रद्धालुओं को कराया गया जलपान
सैदाबाद, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। क्षेत्र के थूलमा ग्रामसभा में स्थित बृजराज सिंह पीजी कॉलेज की तरफ से सोमवार को बसंत पंचमी के महापर्व पर महाकुंभ में आए हुए समस्त श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था किया गया है। यह कार्यक्रम दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं के सुविधा के उद्देश्य से किया गया है।
जानकारी के मुताबिक पता चला कि यह कार्यक्रम बृजराज सिंह डिग्री कॉलेज के प्रबंधक विजय सिंह के नेतृत्व में जैन मंदिर अंदावा के पास न्यू ब्रिज के नीचे रखा गया है । जलपान में उन्होंने हलवा पूड़ी एवं दमआलु की व्यवस्था की । प्रबंधक ने कॉलेज कर्मचारियों को बताए कि श्रद्धालुओं को भोजन कराना ही सबसे बड़ी भक्ति है। यह कार्यक्रम प्रातः 6 बजे से श्रद्धालुओं के आने तक लगातार चलता रहेगा।
इस कार्यक्रम में विजय सिंह (प्रबंधक बृजराज सिंह डिग्री कॉलेज), विजय सिंह ( गणित प्रवक्ता), अनुज सिंह, विद्या सिंह, राकेश शर्मा, अंकित सिंह, प्रभाकांत सिंह, विजयभान सिंह, सुभाष सिंह, मुलायम यादव, विपिन सिंह, पवन सिंह, मान सिंह, मिथिलेश सिंह, अमन सिंह, विवेक कुशवाहा एवं समस्त महाविद्यालय परिवार शामिल रहें।