Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

राजकीय महाविद्यालय में क्रीड़ा समारोह का हुआ भव्य उद्घाटन

SV News

सैदाबाद, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। दीनदयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैदाबाद प्रयागराज में 23वें दो दिवसीय (21 व 22 फरवरी)वार्षिक कीड़ा समारोह का भव्य उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.आशीष जोशी ने दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के किया।महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।छात्र- छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट व सलामी दी गई। महाविद्यालय के पूर्व चैंपियन छात्र रवि सरोज ने प्रतिभागियों को शपथ ग्रहण कराया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.आशीष जोशी ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को खेलों के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक शक्ति का ही नहीं बल्कि मानसिक स्थिरता एवं धैर्य का भी परीक्षण करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों में अपार प्रतिभा है ।इस तरह की प्रतियोगिता उनकी शारीरिक एवं मानसिक विकास में अहम भूमिका निभाती है ।प्रो.जोशी ने छात्राओं से अपेक्षा की कि हार जीत को ध्यान में न रखकर खेल की भावना से खेलें क्योंकि ऐसे खेल समारोह छात्र-छात्राओं के लिए उत्कृष्ट अवसर है,जहां वे अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं। तत्पश्चात महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. प्रभात कुमार ओझा ने दो दिवसीय खेलों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की और बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में ट्रैक एवं इतर ट्रैक से संबंधित कुल 16 स्पर्धाएं आयोजित की जाएगी। उन्होंने छात्र छात्राओं से अपील किया कि खेल को खेल की भावना से खेलें,इससे सामाजिक सौहार्द बढ़ता है । उन्होंने टीम भावना बनाए रखने पर बल दिया।विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपने उत्कृष्ट खेल कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 400 मी.दौड़ में छात्रा वर्ग में खुशी यादव, कुशवाहा कोमल जयनारायण एवं प्रगति सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।200मी.दौड़ में छात्र वर्ग में आयुष सिंह, जितेंद्र एवं दीपनारायण यादव क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।क्रीड़ा प्रभारी डॉ. प्रभात कुमार ओझा ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन प्रो.रेखा वर्मा व डा.जंग बहादुर यादव द्वारा किया गया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य शास्ता प्रो.आर.पी.सिंह,प्रो.सुरेन्द्र सिंह यादव, डॉ.जूही सिंह, डॉ.स्वाति चौरसिया सहित सभी प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad