सैदाबाद प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। क्षेत्र के ढोकरी - झूंसी मार्ग पे संगम से वापसी होते हुए सैदाबाद के करीब ढ़ोकरी कछार में एक झारखंड नंबर प्लेट की कार अनियंत्रित चाल होने के कारण गड्ढे में जा गिरी।
जानकारी के मुताबिक पता चला कि कार संगम से वापस लौट रही थी जिसमें कुछ सवारी भी थे । कार की गति अति तीव्र थी जिसके कारण चालक सही तरीके से कार को कंट्रोल नहीं कर सका। कार, चालक के नियंत्रण में न होने के कारण सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा तब तक कई बाइक सवार लोग वहां पहुंच गए।
जानकारी के मुताबिक पता चला कि जहां कार में सवार किसी भी यात्री को किसी भी प्रकार का चोट नहीं पहुंचा सब के सब साफे बच गए वही कार का फ्रंट भाग टूट गया है । कार में काफी ज्यादा नुकसान हो गया है।