Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

विमंस प्रीमियर लीगः हरमनप्रीत कौर ने खेली 42 रन की पारी

sv news

नई दिल्ली। विमंस प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा मुकाबला शनिवार को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला गया। मुंबई इंडियंस विमंस और दिल्ली कैपिटल्‍स विमंस के बीच खेले गए इस मैच में मुंबई की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने इतिहास रच दिया। मुकाबले में हरमनप्रीत फिफ्टी से चूक गईं। उन्‍होंने 22 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली। इस दौरान हरमनप्रीत कौर ने 4 चौके और 3 छक्‍के ठोके। इस पारी के साथ ही हरमनप्रीत कौर ने इतिहास रच दिया। उनके टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे हो गए हैं। वह टी20 क्रिकेट में 8000 से ज्‍यादा रन बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। इस लिस्‍ट में टॉप पर स्‍मृति मंधाना हैं, जिन्‍होंने टी20 क्रिकेट में 8349 बनाए हैं।

एक भारतीय महिला द्वारा सर्वाधिक टी20 रन

8349 - स्मृति मंधाना

8005 - हरमनप्रीत कौर

5826 - जेमिमा रोड्रिग्स

4542 - शेफाली वर्मा

4329 - मिताली राज

3889 - दीप्ति शर्मा

जेमिमा तीसरे नंबर पर

टी20 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली भारतीय महिलाओं की लिस्‍ट में तीसरे पर जेमिमा रोड्रिग्स हैं। जेमिमा ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 5826 रन बनाए हैं। लिस्‍ट में चौथे पर शेफाली वर्मा (4542), 5वें पर पूर्व कप्‍तान मिताली राज (4329) और छठे पर दीप्ति शर्मा (3889) हैं।

विमंस टी20 में सर्वाधिक रन

12770 - सूजी बेट्स

11700 - सोफी डिवाइन

10613 - बेथ मूनी

9704 - मेग लैनिंग

8863 - डैनी व्याट-हॉज

8668 - एलिस पेरी

8496 - हीदर नाइट

8349 - स्मृति मंधाना

8310 - एलिसा हीली

8005 - हरमनप्रीत कौर

sv news

टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन 

हरमनप्रीत कौर विमंस टी20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने अपने करियर में अब तक खेले 178 टी20 इंटरनेशनल मैच की 158 पारियों में 29.17 की औसत से 3589 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 14 अर्धशतक के साथ ही 1 शतक भी लगाया है। इस फॉर्मेट में उनका बेस्‍ट स्‍कोर 103 रन है। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्‍लेबाज स्‍मृति मंधाना हैं। मंधाना ने 148 मैच की 142 पारियों में 3761 रन बनाए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad